MUMBAI. सबको हंसी-ठहाकों का डोज देने वाले एक्टर दिलीप जोशी आज ( 26 मई) को अपना 55 साल बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर का जन्म 26 मई 1968 को पोरबंदर में हुआ था। दिलीप पिछले 15 सालों से वो टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं। इस शो से वह घर-घर में पॉपुलर हो गए है। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। दिलीप ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे है। शुरुआती दिनों में उन्हें महज 50 रुपए फीस मिलती थी। लेकिन आज वह करोडों के मालिक है।
View this post on Instagram
A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)
12 साल की उम्र में शुरु किया काम
दिलीप को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था। उन्होंने 12 साल की उम्र में की एक्टिंग शुरु कर दी थी। दिलीप ने 1989 में सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया से इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। इसमें हमराज, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, खिलाड़ी 420 जैसी कई अन्य फिल्में शामिल है। लेकिन असली पहचान उन्हें शो तारक मेहता से ही मिली। एक समय ऐसा भी था जब उनके पास कोई काम नहीं था। लेकिन इस शो से उनके दुनियाभर में फैंस है। आज उनका नाम टीवी के सबसे बड़े स्टार्स में शुमार होता है।
View this post on Instagram
A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)
ये खबर भी पढ़िए...
एक एपिसोड का करते है इतना चार्ज
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करके जेठालाल चंपकलाल गड़ा के नाम से घर-घर में मशहूर हो गए। इस कॉमेडी सीरियल से दिलीप को काम-नाम और शोहरत सब मिला है। जानकारी के मुताबिक दिलीप तारक मेहता के एक एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपए चार्ज करते हैं और महीने में करीब 25 दिन शूट करते हैं।