MUMBAI. जाने-माने सिंगर दिलजीत दोसांझ ने इतिहास रच दिया है। वे कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बन गए हैं। दिलजीत ने विदेशी जमीन पर कोचेला में एक के बाद एक कई गानों पर जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी और समां बांध दिया। फैंस ने इसे ऐतिहासिक पल बताया। इस पर एक्ट्रेस करीना कपूर, आलिया भट्ट और सोनम कपूर ने भी रिएक्ट किया।
कोचेला वैली म्यूजिक फेस्टिवल में पहली बार परफॉर्म
दिलजीत दोसांझ उन पंजाबी सिंगर्स में शुमार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर विदेश तक में खूब नाम कमाया है। वे काफी विवादों में भी रहे हैं। लेकिन दिलजीत दोसांझ ने ना तो खुद पर और ना ही अपने गानों पर विवादों का साया पड़ने दिया। वह हमेशा लोगों को अपनी आवाज और हाजिरजवाबी से दीवाना बना लेते हैं। अब तो दिलजीत दोसांझ ने कमाल ही कर दिया है। वह कैलिफोर्निया में हुए कोचेला वैली म्यूजिक और आर्ट्स फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर बन गए हैं। दिलजीत दोसांझ की इस अचीवमेंट पर सेलेब्स भी फूले नहीं समाए।
ये भी पढ़ें...
काली पगड़ी और पीले ग्लव्स में स्वैग
दिलजीत दोसांझ ने कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में अपनी परफॉर्मेंस का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और देखते ही देखते यह वायरल हो गया। सेलेब्स के साथ-साथ फैन्स भी ताबड़तोड़ कमेंट कर दिलजीत को बधाई देने लगे। दिलजीत दोसांझ ने काली पगड़ी, काला चश्मा और पीले रंग के ग्लव्स पहनकर स्टेज पर स्वैग बिखेर दिया। दिलजीत दोसांझ ने जो कर दिखाया है, उस पर पूरे देश को नाज है और हर तरफ उनका जलवा है।
A post shared by Coachella (@coachella)
आलिया, करीना और सोनम ने किया रिएक्ट
आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और सोनम कपूर ने दिलजीत दोसांझ की कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में ऐतिहासिक परफॉर्मेंस पर रिएक्ट किया। मालूम हो कि करीना ने जहां दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' और 'उड़ता पंजाब' में काम किया, वहीं आलिया ने दिलजीत के साथ 'उड़ता पंजाब' में एक गाना गाया था। दोनों ही हीरोइनें दिलजीत की तारीफ किए बिना नहीं रह सकीं। सोनम कपूर ने भी तारीफ की और कहा कि काश वह दिलजीत दोसांझ को लाइव देखने के लिए वहां मौजूद होतीं।
क्या है ये कोचेला?
'कोचेला' एक म्यूजिक फेस्टिवल है। बहुत जाना-माना और बड़े लेवल का आयोजन है। ये 1999 में शुरू हुआ था। मगर 2001 से रेगुलर आयोजित हो रहा है। तब से लेकर पैंडेमिक के दो साल छोड़कर ये फेस्टिवल हर साल ऑर्गनाइज हुआ है। यहां दुनियाभर के कलाकार और संगीतकार गाते-बजाते हैं। आर्टिस्ट लोग अपने म्यूजिक के साथ एक्सपेरिमेंट भी करते हैं। पहले ये वन डे कॉन्सर्ट हुआ करता था यानी एक दिन में गाओ-बजाओ, घर जाओ। मगर धीरे-धीरे इसकी पॉपुलैरिटी और मांग दोनों बढ़ने लगी। 2022 में कोचेला को 7.50 लाख लोगों ने अटेंड किया। अब ये साल के दो वीकेंड्स पर होता है। इस साल कोचेला 14 से 16 अप्रैल और 21 से 23 अप्रैल को हो रहा है। पहला राउंड खत्म हो चुका है, जहां दिलजीत ने परफॉर्म किया।