/sootr/media/post_banners/c86b330fe05812ef807bf72616bd0ef724c40e72b0c627cb82818e4e6ef61af2.jpeg)
MUMBAI. बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया आज (8 जून) को अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 8 जून 1957 को मुंबई में हुआ। उन्होंने 70 और 80 के दशक में कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। डिंपल एक्ट्रेस के साथ-साथ एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। डिंपल होममेड डिजाइनर्स कैंडल बनाने का बिजनेस करती हैं।
A post shared by Dimple Kapadia (@dimplekapadia_dk)
16 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू
डिंपल बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। 16 साल की उम्र में डिंपल कपाड़िया ने फिल्म 'बॉबी' (1973) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में 82 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें 8 बार बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया है। सागर, जांबाज, कब्जा, रामलखन, खून का कर्ज, काश, दृष्टि, लेकिन, रुदाली,गर्दिश, क्रांतिवीर, दिल चाहता है, लीला, हम कौन हैं?, लक बाई चांस, कॉकटेल, फाइंडिंग फैनी, अंग्रेजी मीडियम , अजूबा, मृत्युदाता, दबंग,कॉकटेल जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया ।
खुद से 15 साल बड़े लड़के से की शादी
डिंपल ने 1973 में खुद से 15 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी की थी। शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। डिंपल फिल्मों में काम करना चाहती थीं, लेकिन काका इसके खिलाफ थे। इस वजह से दोनों की लाइफ में कुछ भी सही नहीं चल रहा था। शादी के नौ साल बाद दोनों अलग हो गए। डिंपल राजेश खन्ना को छोड़ बेटियों के साथ अपने पिता के घर रहने लगी थीं। डिंपल ने काका से कभी तलाक नहीं लिया। लेकिन काका से दूर होने के बाद डिंपल ने फिर से फिल्मों में कमबैक किया। डिंपल ने 'सागर' फिल्म से वापसी की। बता दें, 17 की उम्र में डिंपल ने ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया, उसके बाद उनकी एक बेटी और हुई- रिंकी खन्ना। राजेश और डिंपल की पहली मुलाकात फिल्मों में आने से पहले हुई थी। दरअसल, दोनों की मुलाकात अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब में हुई थी।
A post shared by Dimple Kapadia (@dimplekapadia_dk)
ये खबर भी पढ़िए...
काका से अलग होने के बाद सनी से बढ़ीं नजदीकियां
काका से अलग होने के बाद डिंपल की नजदीकियां सनी देओल के साथ बढ़ने लगी हैं। दोनों 11 साल तक साथ थे। डिंपल चाहती थीं कि सनी उनसे शादी कर ले, लेकिन सनी पहले से ही शादीशुदा थे और अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे। सनी और डिंपल ने फिल्म अर्जुन, मंजिल-मंजिल, आग का गोला, गुनाह और नरसिम्हा जैसी हिट फिल्में दी है।