तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लौटेंगीं दया बेन? दर्शक सुनेंगे- 'हे मां माताजी'

author-image
एडिट
New Update
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लौटेंगीं दया बेन? दर्शक सुनेंगे- 'हे मां माताजी'

दिल्ली. 13 साल से लगातार दर्शकों के दिलों पर छाप छोंडने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा, अब तक का सबसे लंबा चलने वाला शो है। वैसे तो शो के हर किरदार को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है। लेकिन सबसे ज्यादा हाइलाइटेड़ किरदार जेठालाल और दयाबेन का माना जाता है। दयाबेन यानी दिशा वकानी शो से 2017 में मेटरनिटी लीव पर गई थीं। तब से ही दर्शकों को दयाबेन की वापसी का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन लगता है कि अब ये इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल दिशा वकानी ने फोटो पोस्ट की है, जिसके बाद से माना जा रहा है कि दिशा शो में वापसी करने वालीं हैं। 



ये है मामला: दरअसल दिशा ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। फोटो देखकर फैंस का मानना है कि वह शो में वापसी कर रही हैं। इस तस्वीर में दिशा अपने ऑनस्क्रीन भाई सुंदरलाल के साथ होली खेलती नजर आ रहीं हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- होली आ रही है। जिसे देखने के बाद फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं। तस्वीर देखने के बाद लग रहा है कि शायद फिर से शो की दयाबेन गढ़ा दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही हैं। दयाबेन ने इस शो में अपने कैरेक्टर की ऐसी छाप छोड़ी है कि मेकर्स आजतक दूसरी दयाबेन को नहीं ला पाए हैं। इस तस्वीर का क्या राज है, ये देखना दिलचस्प होगा।


कॉमेडी शो दयाबेन Dayaben jethalal डेली शॉप टीवी सीरियल जेठालाल दिशा वकानी सब टीवी सबसे लंबा शो Disha Vakani comdey show daily shop tv serial sab tv longest show taarak mehta ka ulta chasmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा
Advertisment