/sootr/media/post_banners/9b7a219fd2a4d1127ce18a3e520248d6ce1e0899356a0acaade1a04dc21bc93b.jpeg)
MUMBAI. बिग बॉस ओटीटी विजेता दिव्या अग्रवाल ने बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर के साथ इंगेजमेंट कर ली है। उन्होंने अपने ड्रीमी प्रपोजल की फोटो भी शेयर की हैं। उनकी इंगेजमेंट की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दिव्या ने अपने 30वें बर्थडे के मौके पर बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई की है। बता दें इससे पहले दिव्या वरुण सूद के साथ रिलेशन में थी। लेकिन बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था। इसके बाद दिव्या अपूर्व के साथ रिलेशन में आ गई थी।
दिव्या ने बिजनेसमैन संग की इंगेजमेंट
दरअसल 4 दिसंबर को दिव्या का जन्मदिन था। अपने जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने अपूर्व के साथ सगाई की है। एक्ट्रेस ने सगाई की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। फोटो में दिव्या अपनी रिंग फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही है। वहीं अपूर्व के साथ कई रोमांटिक फोटो भी सामने आईं है। फैंस और सेलेब्स उन्हें सगाई की खूब शुभकामनाएं दे रहे है। अपनी सगाई में दिव्या ने पर्पल कलर की ड्रेस पहनी है। जबकि पूर्व ने ब्लैक आउटफिट पहना है।
A post shared by Divya AmarSanjay Agarwal (@divyaagarwal_official)
ये खबर भी पढ़ें...
फोटो शेयर कर कैप्शन में ये लिखा
दिव्या ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा क्या मैं कभी मुस्कुराना बंद कर दूंगी? शायद नहीं, जीवन में और ज्यादा चमक आ गई और मुझे इस जर्नी को शेयर करने के लिए सही व्यक्ति मिल गया है। उनकी #BaiCo, हमेशा के लिए वादा। इस इंपोर्टेंट दिन से मैं कभी अकेले नहीं चलूंगी। उनकी की पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस और सेलेब्स पोस्ट पर खूब प्यार बरसा रहे है।
A post shared by Amit Khannaphotography (@amitkhannaphotography)
इससे पहले वरुण के साथ रिलेशन में थी दिव्या
इससे पहले दिव्या वरुण के साथ रिलेशन में थी। दिव्या और वरण की पहली मुलाकात एमटीवी शो ऐस ऑफ स्पेस में हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को लगभग तीन साल तक डेट किया था। इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था। ब्रेकअप के बाद लोगों ने उन्हें बहुत भद्दे-भद्दे कमेंट किए थे। यहां तक की उन्हें कई गालियां भी दी गई। लेकिन दिव्या ने ये सब पूरी तरह से इग्रोर किया और अपने काम पर ध्यान दिया।
A post shared by ???????????????????????? ???????????????????????????????????????? (@apurva.insta)