ड्रग्स केस: आर्यन के लिए SC गई शिवसेना; रिपोर्ट- जेल का खाना दूसरों को दे देते हैं आर्यन

author-image
एडिट
New Update
ड्रग्स केस: आर्यन के लिए SC गई शिवसेना; रिपोर्ट- जेल का खाना दूसरों को दे देते हैं आर्यन

मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस में 20 अक्टूबर यानी कल आर्यन खान की जमानत (Aryan Khan Bail) को लेकर सुनवाई होनी है। इससे पहले आर्यन के मौलिक अधिकारों (Fundamental Rights) की सुरक्षा की मांग को लेकर शिवसेना (Shivsena) ने सुप्रीम कोर्ट (SC) में याचिका दायर की है। शिवसेना ने मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की भूमिका की जांच कराने की भी मांग की है। याचिका में आर्यन के अधिकारों के उल्लंघन मामले की जांच शीर्ष अदालत के मौजूदा जज से कराने की मांग की गई है।

अनुच्छेद 32 के तहत दायर की याचिका

संविधान के अनुच्छेद 32 (Article 32) के तहत याचिका दायर करते हुए राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त किशोर तिवारी ने CJI एनवी रमना से इस मामले में ‘सर्वोच्च प्राथमिकता’ (Supreme Priority) के आधार पर हस्तक्षेप करने की अपील की। उन्होंने कहा, पिछले करीब दो सालों में NCB का रवैया पक्षपात पूर्ण रहा है और फिल्मी हस्तियों, मॉडलों और अन्य सेलिब्रिटी को परेशान किया जा रहा है।

जेल में आर्यन उखड़े-उखड़े रहते हैं

आर्यन के साथ उनकी बैरक में रहे श्रवण नडार ने एक अखबार को कई चीजें बताईं। नडार धोखाधड़ी के केस में 6 महीने से आर्थर रोड जेल में थे। 18 अक्टूबर को ही जेल से छूटे। श्रवण उसी बैरक में थे, जहां आर्यन को रखा गया है। आर्यन की बैरक में खाना देने की ड्यूटी श्रवण की ही थी।  आर्यन जेल का खाना नहीं खा रहे। सिर्फ पहले दिन उन्होंने जेल की चाय पी थी। वे जेल से मिलने वाला खाना दूसरे कैदी को दे देते हैं और अपने में ही खोए रहते हैं। 

एक बैरक में 4 सेल, हर सेल में 100 लोग

श्रवण के मुताबिक, आर्यन और उसके साथियों को हफ्तेभर क्वारैंटाइन रखने के बाद बैरक 1 नंबर में लाया गया। यहां एक बैरक में 4 सेल और एक सेल में 100 कैदी हैं यानी 4 सेल में 400 लोग। सब एक दूसरे से सटकर सोते हैं। हिलने-डुलने में भी दिक्कत होती है। एक सेल में 4 टॉयलेट हैं। इसमें एक वेस्टर्न और 3 इंडियन हैं। आर्यन की सेल में भी 100 कैदी हैं, इसमे 10 पंखे लगे हैं।

घर से आई जींस-टीशर्ट पहनता है

श्रवण ने ये भी बताया कि आर्यन घर से आई टीशर्ट और जींस पहन रहा है। उसे कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा। मैं परसों जब आ रहा था, तब उसने मनीऑर्डर से आए 4500 रु. से चिप्स और पानी की 5 दर्जन बॉटल ली थीं। मैंने आर्यन से बात की, उसने बस इतना कहा- आपको बधाई, आप जा रहे हो बाहर। मैंने उससे कहा कि आप भी जल्दी आ जाओगे, ऊपरवाले पर भरोसा रखो।

अच्छा नागरिक बन करूंगा देश की सेवा: आर्यन

आर्यन खान ने 18 अक्टूबर को जेल में काउंसलिंग के दौरान कहा कि वह अच्छा नागरिक बनेगा और देश की सेवा करेगा। NCB मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक (Regional Director) समीर वानखेडे़ ने खुद आर्यन की काउंसलिंग की और उसे नशे से दूर रहने की सलाह भी दी गई।

वानखेडे सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी काउंसलिंग करते हैं। कस्टडी के दौरान यह काउंसलिंग रोजाना दो से तीन घंटे की जाती है। इसमें मुंबई के इस्कॉन मंदिर के पुजारी या मौलाना और दूसरे विद्वानों के साथ गैर-सरकारी संस्थाओं (NGOs) की मदद ली जाती है।

Report शाहरुख खान Shiv Sena aryan khan मुंबई ड्रग्स केस सुप्रीम कोर्ट में अपील आर्यन का बर्ताव aryan Behavior jail food moves SC Mumbai Drugs Case The Sootr शिवसेना