/sootr/media/media_files/1q1L1cZiSBdAKno5JTTh.jpg)
एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप लगा है। पीड़ित के बेटे ने दावा किया है कि घटना शनिवार यानी 1 जून की है। पीड़ित के बेटे ने बताया कि मुंबई के बांद्रा में रिजवी लॉ कॉलेज के पास उनकी मां को रवीना की गाड़ी से चोट लग गई थी। इसके बाद रवीना का ड्राइवर गाड़ी से निकला और उनकी मां के साथ - साथ परिवार के अन्य सदस्यों से भी बहस करने लगा। जिसके बाद वह हाथापाई पर उतर आया। कुछ समय बाद रवीना भी गाड़ी से उतरीं और उन लोगों से मारपीट करने लगीं।
रवीना ने की वीडियो शूट न करने की गुजारिश
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही इसवीडियो में दिख रहा है कि रवीना ( Raveena Tandon ) को पीड़ित परिवार और लोकल भीड़ ने घेर लिया है। लोग पुलिस को बुलाने की बात कर रहे हैं। इसी बीच पीड़ित महिला की बेटी रवीना से कहती है, 'आपको पूरी रात जेल में बितानी होगी। मेरी नाक से खून बह रहा है। इसी के साथ रवीना भीड़ से कहती हुई सुनाई दीं, प्लीज मुझे धक्का मत दो.. मुझे मत मारो..एक्ट्रेस वहां मौजूद भीड़ से वीडियो ना शूट करने की भी गुजारिश कर रही हैं।
MP IAS Transfers : मध्य प्रदेश के आधे कलेक्टर बदले जाएंगे
रवीना ने गाड़ी से निकलकर की मारपीट
पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उनका कहना है कि पुलिस एक्शन लेने में सख्ती नहीं दिखा रही है। जिस महिला को चोट लगी है, उसकी उम्र 70 साल बताई जा रही है। उसके बेटे मोहम्मद ने कहा है कि हम लोग अपनी बिटिया का रिश्ता तय करने कहीं बाहर निकले थे। रास्ते में रिजवी लॉ कॉलेज के पास रवीना की गाड़ी खड़ी थी। हम लोग वहां से निकल ही रहे थे तभी गाड़ी थोड़ी रिवर्स हो गई।
इसकी वजह से मेरी मां को जोरदार टक्कर लग गई। इसके बाद हम लोगों ने आपत्ति जताई तो ड्राइवर अनाप-शनाप बकने लगा। हालांकि गाड़ी में रवीना टंडन भी मौजूद थीं। वे भी गाड़ी से निकलकर हमसे बहस करने लगीं। वे शराब के नशे में चूर थीं और मेरी मां के साथ मारपीट करने लगी।
अनिल थडानी पहुंचे पुलिस स्टेशन
इस घटना के बाद पीड़ित के परिवार वाले तुरंत खार पुलिस स्टेशन पहुंच गए। रवीना टंडन के पति और मशहूर ड्रिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी ( Anil Thadani ) भी पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ मामला सुलझाने की कोशिश की। लेकिन वे केस दर्ज कराने पर अड़े रहे। हालांकि अभी तक इस पूरे मामले पर रवीना की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई भी की जा रही है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us