MUMBAI. बॉलीवुड और टीवी की जानी-मानी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने शो नागिन 7 के लिए एक्ट्रेस की तलाश में है। इसके एक्ट्रेस जल्द ही वह बिग-बॉस 16 में एंट्री लेंगी। नागिन 6 जल्द ही खत्म होने वाला है। इसमें एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश नजर आईं थी। एकता ने तेजस्वी को भी बिग-बॉस से ही कास्ट किया था। अब खबरें है कि एक बार फिर एकता अपने नए शो नागिन 7 के लिए बिग बॉस से ही किसी एक्ट्रेस को कास्ट करने के मूड में है।
View this post on Instagram
A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)
किसकी किस्मत का खुलने वाला है ताला?
पिछले सीजन में एकता ने तेजस्वी को बड़ा मौका दिया था। नागिन 6 में तेजस्वी लीड रोल में थी। अब नए सीजन में किसी नई एक्ट्रेस की तलाश में इसलिए एकता बिग बॉस में एंट्री लेंगी। अब देखना ये है कि टीना दत्ता,प्रियंका चाहर, सौंदर्या शर्मा, श्रीजिता, सुंबुल तौकीर,अर्चना गौतम, निमृत कौर अहलूवालिया में से किसकी किस्मत खुलती है। हालांकि खबरें है कि प्रियंका चाहर चौधरी या फिर सुंबुल तौकीर खान को नागिन 7 के लिए कास्ट किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़िए...
बिग बॉस में एकता की एंट्री
हाल ही में एकता ने नागिन 6 से जुड़ा तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस नागिन के अंदाज में बलखाती और अपनी अदाएं दिखाती नजर आईं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा इस नगीना को मेरा ढेर सारा प्यार। इन्हें मैंने बिग बॉस में ढूंढा था और कोरोना के वक्त में तेज बुखार में होने के बाद भी मैंने कलर्स चैनल और मनीषा पर जोर दिया था कि मैं तेजस्वी को कास्ट करना चाहती हूं। उम्मीद के साथ बिग बॉस में फिल्म का ऐलान करने जा रही हूं और देखती हूं कि इस बार मैं वहां से किसे ढूंढकर लाती हूं।