/sootr/media/media_files/o9UztYAtj0j4TCpm84DZ.png)
क्या आपको भी एक्शन थ्रिलर सीरीज देखना पसंद है? तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार की बैड कॉप आपको जरूर पसंद आएगी। सीरीज के 2 एपिसोड हॉटस्टार पर रिलीज हो चुके हैं।
बैड कॉप (Bad Cop) निर्देशन किया है 'कमांडों' और 'क्रैक' जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड को एक्शन के नए मायने समझाने वाले डायरेक्टर आदित्य दत्त ने।
सीरीज में गुलशन देवैया, अनुराग कश्यप, सौरभ सचदेवा, हरलीन सेठी और ऐश्वर्या सुष्मिता जैसे कलाकार अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं।
जानें बैड कॉप सीरीज में क्या है खास
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बैड कॉप के सिर्फ 2 ही एपिसोड रिलीज हुए हैं। ऐसे में पूरी कहानी तो नहीं पता चल रही है, लेकिन इन दो एपिसोड को देखने के बाद बाकियों के लिए एक्साइटमेंट जरूर बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें...
धार में ये कैसी दरिंदगी, सरेआम महिला को पांच लोगों ने पीटा
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक जर्मन सीरीज का हिंदी वर्जन है। पहले दो एपिसोड्स में 2 भाइयों की कहानी को बहुत अच्छे तरीके से बताया गया है।
दोनों में से एक को अच्छा तो एक को बुरा दिखाया गया है और कहानी इन्ही के साथ आगे बढ़ती है।
हर किरदार अपने आप में बेस्ट है
बैड कॉप में कास्टिंग पर खासा ध्यान दिया गया है। हर किरदार अपने आप में बेस्ट है।
इस सीरीज में अनुराग कश्यप को देखने के बाद आपकी एक्साइटमेंट पूरी सीरीज को देखने की और बढ़ जाएगी। क्योंकि वो एक बार फिर एक विलन के रूप में बहुत ही कमाल के लग रहे हैं।
गुलशन देवैया की एक्टिंग भी इसमें हमेशा की तरह बहुत शानदार है। पुलिस वाले के रोल में वो जच रहे हैं। Bad Cop Review
बाकी बात करें सौरभ सचदेवा की तो उनका तो वैसे ही कोई तोड़ नहीं है। वो भी अपने किरदार को अपना 100% दे रहे हैं। हर एक्टर ने अपने किरदार के साथ ईमानदारी की है। crime thriller series | disney plus hotstar