आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच करने वाले समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकियां, अश्लील मैसेज भी आए

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच करने वाले समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकियां, अश्लील मैसेज भी आए

MUMBAI. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन(CBI) ने मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े खतरे में है। समीर और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। साथ ही उन्हें अश्लील मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। बता दें, कुछ समय से शाहरुख खान और समीर के बीच चल रही इस लड़ाई में एक नया मोड़ आया था। दरअसल समीर और शाहरुख के बीच हुई व्हाट्सएप चैट रिवील हो गई थी। इस चैट में शाहरुख, अधिकारी से आर्यन को जेल न भेजने की बात कह रहे हैं। 



खतरे में समीर वानखेड़े



मुंबई NCB के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी को पिछले 4 दिनों से लगातार धमकियां मिल रही है और सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज आ रहे हैं। वह इसके बारे में आज ( 22 मई) मुंबई पुलिस आयुक्त को लिखेंगे और सुरक्षा की मांग करेंगे। 




— ANI (@ANI) May 22, 2023



ये खबर भी पढ़िए.... 






समीर-शाहरुख की हुई थी चैट रिवील 



कुछ समय पहले समीर वानखेड़े ने आर्यन खान की गिरफ्तारी के समय शाहरुख के साथ हुई चैट को रिवील किया था। ये चैट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पर वायरल हो गई थीं। चैट से ये बात भी सामने आई थी कि समीर वानखेड़े, आर्यन खान से जुड़ा हर अपडेट वरिष्ठ अधिकारियों को बता रहे थे। चैट की बातचीत में यह बताने की कोशिश है की आर्यन के साथ कुछ गलत नहीं हुआ है। समीर वानखेड़े ने अपने याचिका में बताया है की अपने सीनियर के आदेश के अनुसार उन्होंने केस पर काम किया था। इन चैट्स में शाहरुख,  समीर से आर्यन को जेल न भेजने से लेकर उनसे फोन पर बात करने की अपील तक करते नजर आ रहे हैं।


Ex-NCB officer Sameer Wankhede Aryan Khan drugs case समीर को मिली धमकियां मुश्किल में समीर वानखेड़े एक्स-एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े आर्यन खान ड्रग्स केस Sameer receives threats Sameer Wankhede in trouble