फेसबुक: पूर्व IAS ऑफिसर को पब्लिक पॉलिसी का बनाया हेड, यूजर सेफ्टी पर करेंगे काम

author-image
एडिट
New Update
फेसबुक: पूर्व IAS ऑफिसर को पब्लिक पॉलिसी का बनाया हेड, यूजर सेफ्टी पर करेंगे काम

फेसबुक में यूजर की सेफ्टी का ध्यान रखने के लिए एक जरूरी पॉलिसी डेवलपमेंट सेक्शन होता है। फेसबुक इंडिया ने पूर्व IAS ऑफिसर राजीव अग्रवाल को इसका पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर बनाया है। राजीव से पहले अंखी दास यह जिम्मेदारी निभा रहे थे लेकिन पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

Uber में कर रहे थे काम

राजीव इससे पहले Uber के साथ काम कर रहे थे। वह साउथ एशिया और इंडिया के पब्लिक पॉलिसी हेड रह चुके हैं। कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि अग्रवाल को भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) की तरह 26 सालों का अनुभव है।

राजीव का एक्सपीरियंस ट्रांसफॉर्मेशन में करेगा मदद

कंपनी हाल में कई नई नियुक्तियां कर रही हैं। नियुक्त राजीव उत्तर प्रदेश के नौ जिलों में जिला मजिस्ट्रेट रह चुके हैं। उन्होंने IPR पर भारत की पहली राष्ट्रीय नीति का संचालन भी किया है और यह उपलब्धि देश के IP ऑफिस के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में ये काफी खास है।

द सूत्र The Sootr Facebook पॉलिसी डेवलपेंट सेक्शन facebook made rajiv agrawal public p[olicy head पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर