MUMBAI. बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर जल्द ही फिल्म 'मिली' में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ मनोज पाहवा और सनी कौशल लीड रोल में नजर आएंगे। सभी फिल्म की प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्थ है। हाल ही में जान्हवी अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए 'झलक दिखला जा 10' के मंच पर पहुंची। इस एपिसोड़ का एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जान्हवी, माधुरी के साथ ठुमके लगाते नजर आ रही है। यही नहीं शो में फैजल शेख, जान्हवी से किस की डिमांड भी कर बैठते है। किस मांगने के बाद जान्हवी जो फैजू का हाल करती है वह देखकर हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो जाता है।
फैजल को जानवी से किस मांगना पड़ा भारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रोमो वीडियो में पहले शो की जज माधुरी दीक्षित और जान्हवी, श्रीदेवी को याद कर इमोशनल हो जाते है। फिर दोनों मिलकर देवदास के गाने पर एन्जॉय करते है। इसके बाद शो के कंटेस्टेंट फैजू, जान्हवी से उन्हीं की फिल्म 'धड़क' के डायलॉग को दोहराते हुए कहते है-मने एक पप्पी चाहिए। ये सुनकर जान्हवी उनसे पूछती है कि पप्पी मतलब कुत्ते का छोटा बच्चा? फैजल ने कहा-पप्पी मतलब किस। इसके बाद जवाब में जान्हवी बड़े ही प्यार भरे अंदाज में कहती हैं कि किस चाहिए तो आके ले ले
View this post on Instagram
A post shared by ColorsTV (@colorstv)
बोनी कपूर ने किया है फिल्म को प्रोड्यूस
शो का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सोशस मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि क्या जान्हवी कपूर का किस बना पाएगा इस पल को खास, फैजल शेख झलक दिखला जा का सबसे यादगार किस्सा। बता दें फिल्म मिली को एक्ट्रेस के पिता बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में जान्हवी के अलावा मनोज पाहवा और सनी कौशल नजर आएंगे। मिली 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।