आराध्या की हेल्थ को लेकर वायरल हुई फेक न्यूज, पेरेंट्स ने खटखटाया HC का दरवाजा, बोले- बेटी के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे  

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आराध्या की हेल्थ को लेकर वायरल हुई फेक न्यूज, पेरेंट्स ने खटखटाया HC का दरवाजा, बोले- बेटी के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे  

MUMBAI. इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन को लेकर एक फेक न्यूज जमकर वायरल हो रही है। ये फेक न्यूज आराध्या की लाइफ और हेल्थ को लेकर वायरल हुई है। हालांकि फर्जी खबर वायरल होने के बाद बच्चन परिवार ने आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया है। उन्होंने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आराध्या बच्चन की तरफ से दो यूट्यूब चैनल और एक वेबसाइट के खिलाफ याचिका दायर की गई है। 



बच्चन परिवार पहुंचा हाई कोर्ट



दरअसल आराध्या के स्वास्थ्य को लेकर कुछ फर्जी जानकारी यूट्यूब टैब्लॉयड चैनल और वेब साइट पर लगातार दिखाई जा रही हैं। बच्चन परिवार का कहना है कि ये बेहद आपत्तिजनक हैं। बेटी के खिलाफ ऐसी खबरें देखकर परिवार खासा गुस्सा हुआ और उन्होंने अब सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। बच्चन फैमिली ने याचिका में कहा कि उनकी बेटी माइनर हैं। उनके खिलाफ ऐसी नेगेटिव खबरें परेशान करती है।




View this post on Instagram

A post shared by Aaradhya Bachchan (@aradhya.bachchan)



ये खबर भी पढ़िए....






आराध्या की याचिका पर आज सुनवाई



आराध्या की याचिका पर 20 अप्रैल को सुनवाई होगी। जस्टिस सी हरिशंकर की एकल जज पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। वहीं बच्चन फैमिली का कहना है कि वह अपनी बेटी आराध्या के खिलाफ एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Aaradhya Bachchan AaradhyaDelhi High Court Fake news on Aaradhya health Aaradhya High Court आराध्या बच्चन आराध्या पहुंची दिल्ली हाईकोर्ट आराध्या की हेल्थ पर फेक न्यूज पेरेंट्स ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा