छत्तीसगढ़ी फिल्म "ले चलहूं अपन दुआरी" के गाने पर झूमी मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह, रील में बेटे को दुलारा, जानिए बेटे का रीएक्शन

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ी फिल्म "ले चलहूं अपन दुआरी" के गाने पर झूमी मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह, रील में बेटे को दुलारा, जानिए बेटे का रीएक्शन

RAIPUR. छत्तीसगढ़ी फिल्म "ले चलहूं अपन दुआरी" के 'पीरित के डोरी' गाने पर बालीवुड की जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने बेटे के साथ रील बनाई है। दरअसल, इस रील में भारती अपने बेटे लक्ष्य को इस छत्तीसगढ़ी गाने पर दुलारती-पुचकारती नजर आ रही हैं। भारती ने खुद ये वीडियो अपलोड किया। उन्होंने लिखा कि ये गाना बहुत ही प्यारा है। इस गाने पर मां-बेटे के बीच प्यार भी नजर आ रहा है। गोला भी अपनी मां भारती के साथ इस गाने पर मुस्कुराता दिख रहा है।




View this post on Instagram

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)



1.2 मिलियन बार देखा जा चुका है गाना 



इस गाने को प्रदेश के यंग म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी तुषांत कुमार और मोनिका वर्मा ने तैयार किया है। छत्तीसगढ़ी फिल्म “ले चलहू अपन दुवारी के गाने पिरीत के डोरी नाम के इस गाने पर भारती को झूमता देख, छत्तीसगढ़ी म्यूजिक लवर्स भी हैरान हैं, बहुत से लोगों ने इस गाने पर इसी तरह रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। सोशल साइट्स पर ये गाना 1.2 मिलियन बार देखा जा चुका है।



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>



ये खबर भी पढ़ें...






मोनिका वर्मा ने गाया है यह गाना



भारती जिस गीत पर झूम रही हैं, उसे मोनिका वर्मा ने गाया है । म्यूजिक कंपोजिशन पर तुषांत कुमार ने काम किया है। ये वही दो क्रिएटर्स है जिन्होंने पिछले साल छत्तीसगढ़ को उस साल का सबसे बड़ा गीत “मोहनी” बना कर दिया था। छत्तीसगढ़ी गीत “मोहनी “ केवल छत्तीसगढ़ में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया गया। अब तक इस गाने को 13 करोड़ 70 लाख बार देखा जा चुका है। भारत ही नहीं बल्कि इस गाने की चर्चा विदेशों में भी है। अफ्रीका के मशहूर कंटेंट क्रिएटर किली पॉल ने भी इस गाने पर डांस रील तैयार किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। खबर अपडेट हो रही है... 


पीरित के डोरी भारती सिंह का बेटा भारती सिंह मशहूर कॉमेडियन Bharti Singh Pirit Ke Dori ले चलहूं अपन दुआरी Son of Bharti Singh Famous Comedian Le Chalhun Apna Duaari