फराह खान के खिलाफ FIR दर्ज, होली पर किए गए कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट ने मचाया बवाल

फराह खान का होली पर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर हंगामा मचाने के बाद, जिसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। क्या इस विवाद के बाद फराह खान को मिलेगा सजा या मामला शांत होगा...

author-image
Kaushiki
New Update
farah khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फराह खान ने होली पर दिए गए कंट्रोवर्सिअल स्टेटमेंट के बाद सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। बॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान ने हिंदुओं के पवित्र त्योहार होली पर कंट्रोवर्सिअल कमेंट किया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। इस बयान के बाद, हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

बता दें कि, 20 फरवरी को टेलीविजन शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड के दौरान फराह खान ने यह विवादित बयान दिया था। शिकायत में विकास पाठक ने आरोप लगाया है कि फराह ने होली को 'छपरियों का त्योहार' कहा, जो पूरी तरह से ओफ्फेंसीव था। इस बयान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए 21 फरवरी को खार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

ये खबर भी पढ़ें...

सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड पर करेंगे राज

फराह का कंट्रोवर्सिअल स्टेटमेंट

कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान ने हाल ही में एक टीवी शो के दौरान होली त्योहार को लेकर एक कंट्रोवर्सिअल स्टेटमेंट दिया। 20 फरवरी को ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड में फराह खान ने कहा था, "सारे छपरियों का पसंदीदा त्योहार होली ही होता है।" यह बयान तुरंत ही कंट्रोवर्सी का कारण बन गया और उन्होंने इस टिप्पणी के बाद हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया। फराह का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और उनके खिलाफ गुस्सा जाहिर किया गया।

फराह के खिलाफ शिकायत दर्ज

बता दें कि, इस स्टेटमेंट  के बाद, 21 फरवरी को हिंदुस्तानी भाऊ (विकास पाठक) ने मुंबई के खार पुलिस थाने में फराह खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। विकास पाठक का कहना है कि, फराह का यह स्टेटमेंट हिंदू समुदाय के लिए अपमानजनक था। उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि इस बयान से उनकी और समग्र हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। इस शिकायत में फराह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 196, 299, 302 और 353 के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई है।

कानूनी कार्रवाई की मांग

विकास पाठक ने अपनी शिकायत में साफ तौर पर फराह के स्टेटमेंट को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया है। उन्होंने मांग की है कि,उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि समाज में इस तरह की दरोगाटोर्य कमैंट्स का विरोध किया जा सके। विकास ने फराह के खिलाफ न्याय की अपील की और कहा कि यह बयान हिंदू समुदाय के लिए अस्वीकार्य है।

ये खबर भी पढ़ें..

इन 10 बॉलीवुड फिल्मों में देखिए भारत का गौरवशाली अतीत

सोशल मीडिया पर कंट्रोवर्सी

वहीं फराह खान के कंट्रोवर्सिअल स्टेटमेंट  के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स ने उनके बयान को गलत और अपमानजनक बताते हुए उनकी आलोचना की है। कई लोग सोशल मीडिया पर फराह खान को निंदा करते हुए उनके स्टेटमेंट के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो गया है और कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी इस पर अपनी रिएक्शंस दी हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

मोनालिसा की आंखों का रहस्य: बॉलीवुड हस्तियों से हो रही तुलना

हिंदू त्योहारों पर टिप्पणी का असर

ये कंट्रोवर्सी इस बात को सामने लाता है कि त्योहारों पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों का समाज में कितना प्रभाव हो सकता है। हिंदू समुदाय के कई सदस्य फराह खान के बयान से नाराज हैं और उन्होंने इस बयान को धार्मिक असहमति और अनुशासनहीनता की ओर इशारा किया है। इस मामले से यह भी साबित होता है कि हमें धार्मिक और सांस्कृतिक संवेदनाओं का सम्मान करते हुए बयान देने चाहिए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news Entertainment controversial statement Bollywood News मनोरंजन न्यूज फराह खान