मामा भांजे के रिश्ते में दरार? : द कपिल शर्मा शो में कृष्णा ने आने से किया इनकार

author-image
एडिट
New Update
मामा भांजे के रिश्ते में दरार? : द कपिल शर्मा शो में कृष्णा ने आने से किया इनकार

तीन साल से चल रही मामा-भांजे की लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। गोविंदा (Govinda) और कृष्ण अभिषेक(Krishna Abhishek) ने अभी तक अपने मतभेदों को नहीं सुलझाया है। हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' के अपकमिंग एपिसोड में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा(Sunita Ahuja) सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में आने वाले हैं। इसलिए इस एपिसाड में कृष्णा ने आने से इनकार कर दिया।

स्टेज शेयर नहीं करना चाहते

कृष्ण ने बताया कि मैं हमेशा शो के लिए अपनी डेट्स रखता हूं, लेकिन जब मुझे पता चला कि वे (गोविंदा और सुनीता) गेस्ट के तौर पर आ रहे हैं तो मैं इस एपिसोड में नहीं आना चाहता था। इसीलिए मैंने डेट्स भी अजस्ट नहीं कीं। मुझे लगता है कि हम दोनों ही साथ में स्टेज शेयर नहीं करना चाहते हैं।

मैं कोई इशू क्रिएट नहीं करना चाहता

कृष्ण ने आगे कहा, "ये मेरी तरफ से भी होगा और उनकी तरफ से भी। यह एक कॉमेडी शो है, पता नहीं कौन सी बात लेकर बड़ी बात बन जाए। मैं कोई इशू क्रिएट नहीं करना चाहता हूं। मुझे पक्का भरोसा है कि जब गोविंदा जी शो पर आएंगे तो ऑडियंस जरूर मेरे और उनके बारे में कोई कटाक्ष सुनना चाहेगी, इसलिए बेहतर है कि मैं परफॉर्म ही न करूं। आर्टिस्ट बहुत इमोशनल होते हैं। उनको काम करना चाहिए पर ऐसे भी नहीं जहां दोनों को एक दूसरे को देखना नहीं है। हमारे बीच अभी भी दूरी खत्म नहीं हुई है और इशू को सॉल्व नहीं किया गया है।"

ऐसे बनीं खटास

बता दें कि जब 2018 में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया था कि कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं। इस ट्वीट पर सुनीता अहूजा ने कहा कि यह ट्वीट गोविंदा के लिए किया गया है। इसके बाद गोविंदा और सुनीता ने कृष्णा और कश्मीरा से सभी संबंध खत्म कर लिए। 2019 में भी जब गोविंदा, सुनीता और उनकी बेटी टीना कपिल शर्मा के शो पर आए थे तब भी कृष्णा शो में नहीं आए क्योंकि सुनीता उनके साथ स्टेज शेयर नहीं करना चाहती थीं।

शो में नहीं आए बनीं खटास fight Govinda The Kapil Sharma Show Krishna मैं कोई इशू क्रिएट नहीं करना चाहता
Advertisment