फिल्म कुत्ते पर कंट्रोवर्सी, पोस्टर में पुलिसकर्मियों के चेहरे पर दिखाया कुत्ता! मूवी का नाम बदलने की मांग; 12 को होगी सुनवाई

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
फिल्म कुत्ते पर कंट्रोवर्सी, पोस्टर में पुलिसकर्मियों के चेहरे पर दिखाया कुत्ता!  मूवी का नाम बदलने की मांग; 12  को होगी सुनवाई

MUMBAI. अर्जुन कपूर और तब्बू की फिल्म कुत्ते 13 जनवरी को रिलीज होने वाली है। लेकिन रिलीज से पहले फिल्म विवादों में फंस गई है।  फिल्म के टाइटल ‘कुत्ते’ को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। दरअसल राजस्थान पुलिस में पदस्थ एडिशनल एसपी नरेंद्र चौधरी की बेटी ने याचिका दाखिल की है। उन्होंने फिल्म का नाम बदलने की मांग की है। अब इस पर 12 जनवरी को सुनवाई होगी। 



फिल्म में ये आएंगे नजर



फिल्म कुत्ते 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  कुत्ते में अर्जुन कपूर के अलावा नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और तबु अहम नजर आएंगे। फिल्म कुत्ते का निर्माण भूषण कुमार, लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज ने किया है। वहीं इस फिल्म से दिग्गज फिल्मकार और संगीतकार विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक कदम रखने के लिए तैयार हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर और तब्बू दोनों पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म के डायलॉग और अन्य सीन की वजह से इसे ए श्रेणी का सर्टिफिकेट दिया गया है।




View this post on Instagram

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)



ये खबर भी पढ़िए...






पोस्टर में पुलिसकर्मियों के चेहरे पर दिखाया कुत्ता 



फिल्म कुत्ते के पोस्टर पर जो चेहरे दिखाए गए हैं, उन्हें वर्दी में दिखाया गया है। उनके चेहरे पर कुत्ते दर्शाए गए हैं। फिल्म को रोकने और उसका टाइटल बदलने की मांग की गई है। अब 12 जनवरी को याचिका पर सुनवाई होगी।




View this post on Instagram

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)


Film Kuttey film Kuttey in trouble crisis on film Kuttey petition filed on film Kuttey Arjun Kapoor and Tabu film फिल्म 'कुत्ते' मुश्किलों में  फिल्म कुत्ते फिल्म कुत्ते पर संकट फिल्म कुत्ते पर याचिका दायर अर्जुन कपूर और  तब्बू  की फिल्म