खत्म हुआ इंतजार, पठान का ट्रेलर रिलीज, सोल्जर के रोल में शाहरुख का एक्शन; ट्रेलर में नहीं दिख रहीं दीपिका की भगवा बिकिनी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
खत्म हुआ इंतजार, पठान का ट्रेलर रिलीज, सोल्जर के रोल में शाहरुख का एक्शन; ट्रेलर में नहीं दिख रहीं दीपिका की भगवा बिकिनी

MUMBAI. फिल्म पठान के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फैंस का ये इंतजार अब खत्म हो गया है। पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को फैंस खूब पसंद कर रहे है। ट्रेलर में शाहरुख के किलर एक्शन के साथ उनके लुक्स, फिजिक्स दिखाई दे रहे है। इसके साथ ही  उनकी और दीपिका की रोमांटिक केमिस्ट्री ने हर किसी का दिल जीत लिया है। फिल्म के ट्रेलर ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। 




View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)



ट्रेलर में दिख रहा शाहरुख का जोरदार एक्शन 



दरअसल यशराज ने सोशल मीडिया पर पठान का ट्रेलर शेयर किया है। ट्रेलर में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया नजर आ रही हैं। पठान में शाहरुख एक सोल्जर बने हैं, जो आतंकी ग्रुप के हमले से देश को बचाएंगे। जॉन इंडिया पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं। हालांकि शाहरुख उन्हें सफल नहीं होने देते है। अपने देश को आतंकी हमले से बचाने के लिए शाहरुख अपने वनवास को छोड़ एक्शन मोड में आ जाते हैं और इस लड़ाई में पठान को दीपिका पादुकोण का साथ मिलता है। 



; title="Pathaan | Official Teaser | Shah Rukh Khan | Deepika Padukone | John Abraham | Siddharth Anand" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>



ये खबर भी पढ़िए...






ट्रेलर से गायब दीपिका की बिकनी



फिल्म पठान के ट्रेलर से दीपिका की भगवा ​बिकनी गायब है। बता दें कि 'पठान' के 'बेशर्म रंग' सॉन्ग में दीपिका पादुकोण ने जो 'भगवा बिकिनी' पहनी थी। वह ट्रेलर में दिखाई ही नहीं गई है। ट्रेलर में दीपिका येलो बिकिनी में नजर आ रही हैं। कहीं न कहीं यह कहा जा सकता है कि फिल्म के मेकर्स किसी भी तरह के विवाद में फंसना नहीं चाह रहे हैं। 


film pathan पठान का ट्रेलर रिलीज पठान ट्रेलर लॉन्च pathan trailer release pathan trailer launch फिल्म पठान