''कबीर सिंह'' और ''बाटला हाउस'' के फिल्म प्रोड‍्यूसर भानुशाली के घर व दफ्तर पर रेड, टैक्स चोरी का है आरोप

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
''कबीर सिंह'' और ''बाटला हाउस'' के फिल्म  प्रोड‍्यूसर भानुशाली के घर व दफ्तर पर रेड, टैक्स चोरी का है आरोप

MUMBAI. कबीर सिंह, साहो, बाटला हाउस जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले टी-सीरीज के प्रोड‍यूसर विनोद भानुशाली के घर व दफ्तर पर 19 अप्रैल को आईटी की रेट पड़ी है। उन पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है। इसके साथ ही फिल्म मेकर जयंतीलाल गढ़ा के ठिकानों पर भी टीम ने छापेमारी की गई। आईटी विभाग ने विनोद भानुशाली के 'भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड', बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में हिट्स म्यूजिक और घर व ऑफिस की तलाशी ली। वहीं, आईटी की इस रेड के बाद इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है।



आईटी ने चलाया सर्च ऑपरेशन



आईटी अधिकारियों के मुताबिक टैक्स चोरी को लेकर तीन अन्य प्रोडक्शन हाउस में तलाशी ली गई है। बुधवार सुबह से शुरू हुई छापेमारी देर रात तक चली। बता दें कि आर्थिक अनियमितता और टैक्स चोरी को लेकर आईटी का ये सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इस दौरान विनोद भानुशाली ने टीम को बनाया कि वह टी-सीरीज कंपनी को छोड़ चुके हैं। उन्होंने जूनियर लेवल पर टीसीरीज के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी। विनोद ने थप्पड़, तानाजी द अनसंग वॉरियर जैसी तमाम फिल्मों को प्रोड‍यूस किया है।




— ANI (@ANI) April 19, 2023



पैन स्टूडियों के प्रमोटर के यहां भी पड़ी रेट



इस बारे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा- टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली और बॉलीवुड के कुछ अन्य प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस पर सुबह से ही आयकर की छापेमारी चल रही है। इसके अलाना पैन स्टूडियो के प्रमोटर जयंतीलाल गड़ा के घर और दफ्तर पर भी आईटी विभाग की छापेमारी की जा रही है।



ये भी पढ़े...



आराध्या की हेल्थ को लेकर वायरल हुई फेक न्यूज, पेरेंट्स ने खटखटाया HC का दरवाजा, बोले- बेटी के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे



27 साल पहले दिया था इस्तीफा



प्रोड‍्यूसर विनोद भानुशाली ने टीम की सर्चिंग के दौरान बताया कि वह पहले टी-सीरीज को भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी बनाने में अहम भूमिका में शामिल जरूर थे, लेकिन भानुशाली ने 27 साल बाद इस्तीफा दे दिया है। कुछ समय बाद उन्होंने कंपनी से खुद को अलग किया और अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। 



गुलशुन कुमार को मानते थे गुरु

प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली संगीतकार गुलशन कुमार, और भूषण कुमार को अपना गुरु मानते हैं। बातचीत में संगीत फर्म में अपने समय के बारे में कहा, मैं संगीत और फिल्मों के बारे में जो कुछ भी जानता हूं, मैंने इस कंपनी में अपनी एकमात्र लंबी पारी के दौरान सीखा है। मेरे गुरुओं ने मुझे एक मंच दिया और मुझे कंपनी के साथ-साथ प्रदर्शन करने और ताकत से ताकत बढ़ने का निर्देश दिया।

 


T-Series Producer Vinod Bhanushali Bollywood News प्रोड‍्यूसर के घर आईटी की रेड बॉलीवुड न्यूज बॉलीवुड अपडेट टी-सीरिज bollywood update प्रोड‍्यूसर विनोद भानुशाली Producer House Raid