MUMBAI. कबीर सिंह, साहो, बाटला हाउस जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले टी-सीरीज के प्रोडयूसर विनोद भानुशाली के घर व दफ्तर पर 19 अप्रैल को आईटी की रेट पड़ी है। उन पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है। इसके साथ ही फिल्म मेकर जयंतीलाल गढ़ा के ठिकानों पर भी टीम ने छापेमारी की गई। आईटी विभाग ने विनोद भानुशाली के 'भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड', बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में हिट्स म्यूजिक और घर व ऑफिस की तलाशी ली। वहीं, आईटी की इस रेड के बाद इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है।
आईटी ने चलाया सर्च ऑपरेशन
आईटी अधिकारियों के मुताबिक टैक्स चोरी को लेकर तीन अन्य प्रोडक्शन हाउस में तलाशी ली गई है। बुधवार सुबह से शुरू हुई छापेमारी देर रात तक चली। बता दें कि आर्थिक अनियमितता और टैक्स चोरी को लेकर आईटी का ये सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इस दौरान विनोद भानुशाली ने टीम को बनाया कि वह टी-सीरीज कंपनी को छोड़ चुके हैं। उन्होंने जूनियर लेवल पर टीसीरीज के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी। विनोद ने थप्पड़, तानाजी द अनसंग वॉरियर जैसी तमाम फिल्मों को प्रोडयूस किया है।
Mumbai | Income Tax raids underway at the office of producer Vinod Bhanushali and some other production houses of Bollywood since today morning, over allegations of tax evasion. Raids underway at the premises of Jayantilal Gada too: Income Tax
— ANI (@ANI) April 19, 2023
पैन स्टूडियों के प्रमोटर के यहां भी पड़ी रेट
इस बारे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा- टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली और बॉलीवुड के कुछ अन्य प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस पर सुबह से ही आयकर की छापेमारी चल रही है। इसके अलाना पैन स्टूडियो के प्रमोटर जयंतीलाल गड़ा के घर और दफ्तर पर भी आईटी विभाग की छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़े...
27 साल पहले दिया था इस्तीफा
प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली ने टीम की सर्चिंग के दौरान बताया कि वह पहले टी-सीरीज को भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी बनाने में अहम भूमिका में शामिल जरूर थे, लेकिन भानुशाली ने 27 साल बाद इस्तीफा दे दिया है। कुछ समय बाद उन्होंने कंपनी से खुद को अलग किया और अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया।
गुलशुन कुमार को मानते थे गुरु
प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली संगीतकार गुलशन कुमार, और भूषण कुमार को अपना गुरु मानते हैं। बातचीत में संगीत फर्म में अपने समय के बारे में कहा, मैं संगीत और फिल्मों के बारे में जो कुछ भी जानता हूं, मैंने इस कंपनी में अपनी एकमात्र लंबी पारी के दौरान सीखा है। मेरे गुरुओं ने मुझे एक मंच दिया और मुझे कंपनी के साथ-साथ प्रदर्शन करने और ताकत से ताकत बढ़ने का निर्देश दिया।