फिल्ममेकर राजमौली ग्रैंड प्रोजेक्ट ''महाभारत'' पर जल्द करेंगे काम, फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
फिल्ममेकर राजमौली ग्रैंड प्रोजेक्ट ''महाभारत'' पर जल्द करेंगे काम, फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार

MUMBAI. फिल्ममेकर एस एस राजमौली एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। बाहुबली और आरआरआर के बाद दर्शकों को भी उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच खबर है कि अब राजमौली अपने ग्रैंड प्रोजेक्ट्स 'महाभारत' पर काम करेंगे। राजामौली सिल्वर स्क्रीन पर फिर अपना जादू बिखेरेंगे। वे 'महाभारत' को 10 पार्ट में पूरा करेंगे।



प्रोजेक्ट 10 पार्ट में होगा पूरा



महाभारत को लेकर राजमौली ने कहा कि अगर वह इस प्रोजेक्ट पर काम करते हैं, तो वह इसे 10 पार्ट में बनाएंगे। ऐसा इसलिए ताकि सभी सीन्स को साफ तौर पर दिखाया जा सके। डायरेक्टर ने कहा कि पहले वे इसके सभी वर्जन को पढ़ेंगे, जिसमें शायद एक साल का वक्त लगेगा। इसके बाद वे कहानी को अपना हिसाब से स्पिन देंगे और स्क्रिप्टिंग और कास्टिंग पर काम करेंगे।



ये भी पढ़ें...








फिल्म के कास्ट एकदम नए होंगे



राजमौली के मुताबिक महाभारत उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके लिए वे लंबे समय से प्लान कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह जो भी फिल्में बनाते हैं वह महाभारत के लिए उससे कुछ ना कुछ सीखते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि वे हर फिल्म के साथ महाभारत के लिए एक कदम आगे बढ़ते हैं। महाभारत में कास्टिंग को लेकर सवाल पूछे जाने पर राजमौली ने कहा कि महाभारत के कास्ट ऐसे लिखे जाएंगे जो ना पहले किसी ने देखे होंगे ना सुने होंगे।



अलग अंदाज में पेश करेंगे महाभारत को



राजमौली ने कहा कि मैं महाभारत को अपने अंदाज में दिखाऊंगा। उन्होंने बताया कि महाभारत की कहानी तो वही होगी, लेकिन उसे मैं अलग अंदाज में पेश करूंगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे आरआरआर के कलाकारों को महाभारत में कास्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वे कहानी के किरदार लिखने के बाद ही इस पर सोचेंगे।


फिल्ममेकर एस एस राजमौली का नया प्रोजेक्ट RRR producer Rajamouli Rajamouli's new project Mahabharat Filmmaker SS Rajamouli's new project Bollywood News बालीवुड न्यूज आरआरआर के निर्माता राजमौली राजमौली का नया प्रोजेक्ट महाभारत