कार्रवाई: सलमान, अक्षय कुमार समेत 38 सेलेब्रिटीज पर FIR, रेप पीड़िता की पहचान का मामला

author-image
एडिट
New Update
कार्रवाई: सलमान, अक्षय कुमार समेत 38 सेलेब्रिटीज पर FIR, रेप पीड़िता की पहचान का मामला

तीन साल पहले 2019 में हैदराबाद गैंगरेप (Hyderabad rape case) का मामला सामने आया था। इसमें 4 लोगों ने मिलकर एक लड़की का रेप करने के बाद उसे जिंदा जला दिया था। इस जघन्य अपराध के बाद रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चली थी। इस मुहिम में इंडियन सेलिब्रिटीज ने भी फोटो शेयर करके कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में अब उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

38 सेलिब्रिटीज पर केस

दिल्ली (Delhi) के वकील गौरव गुलाटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें अजय देवगन (ajay devgan), अक्षय कुमार, सलमान खान (salman khan), रकुलप्रीत सिंह समेत 38 इंडियन सिलेब्रिटीज (Bollywood Fir) शामिल है। इनके अलावा साउथ की फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) के लोग भी शामिल हैं। कानून के मुताबिक किसी भी रेप पीड़िता का नाम, तस्वीर या असल पहचान कहीं भी उजागर करना कानूनन अपराध है।

इनका नियम तोड़ना दुखद- शिकायतकर्ता

सेलेब्रिटीज के खिलाफ यह केस दिल्ली के एक वकील गौरव गुलाटी (gaurav gulati) ने दर्ज कराया है। उन्होंने सब्जी मंडी पुलिस थाने में इंडियन पीनल कोड की धारा 228A के तहत मामला दर्ज कर तीस हजारी कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। शिकायत में उन्होंने कहा कि सेलेब्रिटीज को दूसरों के लिए उदाहरण बनना चाहिए। लेकिन यह लोग नियमों को तोड़कर रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर रहे हैं। यह दुखद है।

Salman Khan The Sootr Akshay Kumar Ajay Devgan hyderabad rape case bollywood fir fir on celebrities एक्टरों पर एफाआईआर हैदराबाद रेप केस अजय देवगन पर केस एक्टरों पर कार्रवाई