मुरलीधरन की बायोपिक 800 का पहला पोस्टर रिलीज, मूवी का नाम स्पिनर के कुल टेस्ट विकेट पर रखा गया, तमिलनाडु से था गहरा नाता

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मुरलीधरन की बायोपिक 800 का पहला पोस्टर रिलीज, मूवी का नाम स्पिनर के कुल टेस्ट विकेट पर रखा गया, तमिलनाडु से था गहरा नाता

New Delhi. श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन आज (17 अप्रैल) अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में तकरीबन 20 सालों तक मुरली के स्पिन का सिक्का चला। 22 गज की पिच पर उनके स्पिन के जादू को कोई भी बैट्समैन समझ नहीं पाया। दुनिया के महान बैट्समैन भी मुरली के गेंदों पर गच्चा खा जाते थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम सबसे अधिक विकेट हैं। अब उनके बर्थडे पर उनकी बायोपिक फिल्म 800 का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है। 



तेलुगू और हिंदी में भी रिलीज होगी '800'



मुरली के बर्थडे पर ही उनकी फिल्म का पहला पोस्टर आउट हुआ है। मुरली की बायोपिक को एम. एस. श्रीपति ने डायरेक्ट किया है। वहीं एक्टर मधुर मित्तल ने फिल्म में मुरली का रोल निभाया है। फिल्म तमिल भाषा में बन रही है, लेकिन इसे तेलुगू और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। मुरली ने टेस्ट में 800 विकेट लिए हैं और इसी वजह से फिल्म का नाम 800 रखा गया है। 




— Movie Train Motion Pictures (@MovieTrainMP) April 17, 2023



ये खबर भी पढ़िए...






तमिलनाडु से रहा नाता



अपनी फिरकी में दुनियाभर के धुरंधर बल्लेबाजों को फंसाने वाले मुरली का नाता तमिलनाडु से रहा है। श्रीलंकाई स्पिनर के पूर्वज भारतीय थे। जिन्हें अंग्रेजों ने श्रीलंका के चाय बागानों में मजदूरी के लिए भेज दिया था। इस फिल्म में मुरली के पर्सनल लाइफ के अलावा देश में जारी उथल-पुथल को भी दिखाया गया है। एक लड़का कैसे इन बाधाओं से लड़ते हुए दुनिया का सबसे सक्सेसफुल बॉलर बन जाता है, इस स्टोरी को दिखाया गया है। 



बता दें कि मुरली  टेस्ट क्रिकेट में 1711 दिनों तक आइसीसी टेस्ट रैंकिंग की लिस्ट में टॉप पर रहें। उन्होंने कुल 133 टेस्ट मैच खेलें। वहीं उन्होंने 350 वनडे मैचों में 534 झटकें। मुरली की बायोपिक फिल्म इसी साल 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


spinner Muttiah Muralitharan Muttiah Muralitharan बायोपिक 800 का पहला पोस्टर रिलीज मुरलीधरन की बायोपिक 800 का पोस्टर रिलीज मुरलीधरन की बायोपिक फिल्म 800 स्पिनर मुथैया मुरलीधरन Biopic 800 first poster release मुथैया मुरलीधरन Muralitharan biopic 800 poster release Muralitharan biopic film 800