MUMBAI. सामंथा रुथ प्रभु की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शाकुंतलम' कल यानी 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है, हालांकि फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आने के बाद लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। सामांथा रुथ प्रभु की ‘शाकुंतलम’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म कालिदास की कविता 'अभिज्ञान शाकुंतलम' पर बेस्ड एक पौराणिक नाटक है। वहीं, हाल ही मेकर्स ने क्रिटिक्स, कुछ फैंस को सिलेक्ट ऑडियंस के लिए स्पेशल प्रीमियर अरेंज किया था। जिसके बाद फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आया है।
'शाकुंतलम' की फैंस ने की तारीफ
शाकुंतलम की पहला रिव्यू देखने के बाद कई फैंस ने फिल्म की तारीफ की है और इसे अच्छी फैमिली एंटरटेनर फिल्म बताया जा रहा है। तो कई ट्वीट्स यह भी दावा करते हैं कि फिल्म कमजोर है और फिल्म में वीएफएक्स एक बड़ी कमी है।
ये भी पढ़े...
फैंस ने ट्वीट्स से दिए व्यूज
कई लोगों ने फिल्म में सामांथा की परफॉरमेंस की काफी सराहना की और इसे उनके करियर की बेस्ट फिल्म बताया है। जबकि कुछ का दावा है कि वीएफएक्स और सीजीआई अच्छी तरह से किए गए हैं। कुछ ने ट्वीट किया है कि स्पेशल इफेक्ट्स शानदार थे, लेकिन ट्रेलर में जैसा वादा किया था वैसा कुछ नहीं था। सैम के कई फैंस का ये भी दावा है कि निगेटिव रिव्यू एक्ट्रेस से चिढ़ने वालों ने किए हैं। वैसे फिल्म को लेकर असली फीडबैक 14 अप्रैल को ही पता चलेगा।
राजा दुष्यंत और शकुंतला की दिल छू लेने वाली कहानी है 'शाकुंतलम'
रुद्रमादेवी फेम गुनाहसेकर के डायरेक्शन में बनी 'शाकुंतलम' में दुष्यंत के रूप में देव मोहन, धुरवासा मुनि के रूप में मोहन बाबू, प्रियंवदा के रूप में अदिति बालन और कण्व महर्षि के रूप में सचिन खेडेकर नजर आएंगे। वहीं सामांथा ने शकुंतला का किरदार प्ले किया है। फिल्म में राजा दुष्यंत और शकुंतला के बीच दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी बताई गई है, जो दुर्वासा मुनि के श्राप के कारण कठिनाइयों का सामना करते हैं। मणि शर्मा ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया, जो गुना टीमवर्क्स और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन द्वारा निर्मित है।