नए संसद भवन में दिखाई गई गदर, 3 दिनों तक चलेगी स्क्रीनिंग, उपराष्ट्रपति भी देख सकते हैं फिल्म

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नए संसद भवन में दिखाई गई गदर, 3 दिनों तक चलेगी स्क्रीनिंग, उपराष्ट्रपति भी देख सकते हैं फिल्म

NEW DELHI. देश के नए संसद भवन में सनी देओल की फिल्म गदर-2 की स्क्रीनिंग की जा रही है। संसद भवन में 27 अगस्त तक हर दिन गदर-2 के पांच शो दिखाए जाएंगे। संसद भवन में गदर-2 की स्क्रीनिंग लोकसभा सदस्यों के लिए रखी गई है। माना जा रहा है कि, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ भी गदर-2 देखने जा सकते हैं। 



भाजपा सांसद हैं सनी देओल



गदर-2 में मुख्य भूमिका निभाने वाले सनी देओल गुरदासपुर से भाजपा सांसद भी हैं। सनी देओल ने 2019 में गुरदासपुर सीट से कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ को हराया था। जाने माने अभिनेता विनोद खन्ना भी इस सीट से भाजपा सांसद रह चुके हैं। 



सम्मानित महसूस कर रहे हैं अनिल शर्मा



गदर-2 के निर्माता अनिल शर्मा अपनी फिल्म को संसद भवन में दिखाए जाने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि, फिल्म को मिल रहे प्यार और पॉजिटिव रिसपॉन्स ने उन्हें हैरान कर दिया है। उनका कहना है कि, हमें पॉर्लियामेंट हाउस से एक मेल आया है, अगर उपराष्ट्रपति भी इस फिल्म को देखने जाते हैं तो मैं शायद दिल्ली के लिए रवाना हो जाउंगा। 

 


गदर के 5 शो तीन दिनों तक चलेगी गदर Indian parliament उपराष्ट्रपति देख सकते हैं गदर gadar movie special screening gadar movie screening in parliament