26 जनवरी को सिल्वर स्क्रीन पर गांधी-गोडसे का पठान से होगा मुकाबला, भोपाल में शूट हुई फिल्म को बनाने में BJP के बड़े नेता थिंक टैंक

author-image
Sunil Shukla
एडिट
New Update
26 जनवरी को सिल्वर स्क्रीन पर गांधी-गोडसे का पठान से होगा मुकाबला, भोपाल में शूट हुई फिल्म को बनाने में BJP के बड़े नेता थिंक टैंक

BHOPAL. नए साल में इस बार 26 जनवरी को फिल्म दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर आर्ट और कमर्शियल फिल्म का रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। ये मुकाबला बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी-गोडसे..एक युद्ध...और एसआरके नाम से मशहूर शाहरुख खान की पठान के बीच होने जा रहा है। आपको बता दें कि गांधी-गोडसे की वैचारिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी आर्ट फिल्म की 85 फीसदी शूटिंग भोपाल और तामिया (छिंदवाड़ा) के आसपास हुई है। गांधी और गोडसे के वैचारिक द्वंद्व को एक नए और अनोखे कांसेप्ट में दर्शाने वाली इस आर्ट फिल्म के विचार और निर्माण में प्रदेश बीजेपी के एक बड़े नेता की अहम भूमिका है।



ऐतिहासिक रिसर्च पर आधारित आर्ट फिल्म है..गांधी-गोडसे




publive-image

फिल्म गांधी-गोडसे का एक सीन




रुपहले पर्दे पर नए साल की शुरुआत दो बड़े बैनर की फिल्मों से होने जा रही है। एसआरके की पठान एक गाने बेशर्म रंग के ट्रेलर में फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोन की बिकनी के रंग और अश्लील भाव-भंगिमाओं के कारण देश में बड़े विवाद का केंद्र बन गई है। 12 दिसंबर को सोशल मीडिया पर इस गाने का ट्रेलर सामने आते ही बड़े पैमाने पर विरोध के चलते फिल्म सेंसर बोर्ड ने पठान के निर्माता- निर्देशक को फिल्म के रिलीज से पहले इसके आपत्तिजनक दृश्यों में सुधार करने की सलाह दी है। एसआरके की बड़े बजट और बड़ी स्टार कॉस्ट वाली इस फिल्म की रिलीज 26 जनवरी को तय है। इसी दिन घायल और लज्जा जैसी विचारोत्तेजक, साफ-सुथरी और क्लीयर सोशल मैसेज वाली फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के बैनर वाली फिल्म.. गांधी गोडसे..एक युद्ध... भी देश भर में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि गांधी और गोडसे की विचारधारा के द्वंद्व को नए कंटेंट और कांसेप्ट में पेश करने वाली ये फिल्म एक आर्ट फिक्शन होने के बाद भी तड़क-भड़क से भरपूर पठान को कड़ी चुनौती पेश करेगी।



विचारों के युद्ध में हथियार नहीं.....विचार चलते हैं




publive-image

फिल्म गांधी-गोडसे का एक सीन




गांधी-गोडसे...एक युद्ध,  फिल्म का पहला टीजर मंगलवार, 27 दिसंबर को रिलीज हुआ है। दमदार डायलाग वाले इस टीजर में गोडसे और गांधी के बीच का संवाद दिखाया गया है, जो फिल्म के मूल विचार की झलक देता नजर आता है। इसमें गोडसे, गांधी को घूरते हुए ये बोलते नजर आता है कि हिंदू राष्ट्र को बचाने के लिए मैं तुम्हारा वध करना चाहता था और करना चाहता हूं। इसके जवाब में गांधी कहते हैं, गोली से आदमी मरता है, उसके विचार नहीं। मैं तुमसे कौन सा युद्ध कर रहा था। इस पर गोडसे बोलते हैं- विचारों का युद्ध। इसके जवाब में गांधी कहते हैं विचारों के युद्ध में हथियार नहीं विचार चलते हैं।



कश्मीर फाइल्स में बिट्टा का रोल करने वाले चिन्मय बने गोडसे




publive-image

फिल्म गांधी-गोडसे का एक सीन




गांधी- गोडसे...एक युद्ध को राजकुमार संतोषी की पत्नी मनीला संतोषी ने प्रोड्यूस किया है। इसमें संतोषी की बेटी तनीशा भी फिल्म एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उन्होंने महात्मा गांधी की सेविका का किरदार निभाया है। गांधी का किरदार थिएटर आर्टिस्ट दीपक अंतानी ने निभाया है। नाथूराम गोडसे का कैरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर फाइल्स में आतंकवादी बिट्टा का रोल करने वाले चिन्मय मांडलेकर ने निभाया है। इनके अलावा अधिकांश कलाकार मराठी और गुजराती थियेटर से जुड़े हैं। फिल्म का संगीत जाने-माने संगीतकार एआर रहमान ने तैयार किया है।



फिल्म में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर जोर




publive-image

फिल्म गांधी-गोडसे का एक सीन




गांधी-गोडसे...एक युद्ध की प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक जानकार ने द सूत्र से खास चर्चा में बताया कि पूरी फिल्म इस मूल विचार पर केंद्रित है कि...दुनिया में किसी भी हत्या का समर्थन हो ही नहीं सकता है। लेकिन इस विचार के बीच अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। इस लिहाज से नाथूराम गोडसे के विचारों को भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। देश में अभी तक ऐसे किसी भी प्रयास को रोकने का काम किया गया है चाहे वो नाटक के रूप में हो या फिल्म के रूप में। इस फिल्म में नई सोच और नए क्रिएटिव कंसेप्ट के साथ गोडसे की वैचारिक अभिव्यक्ति को भी दर्शकों के बीच प्लेटफार्म देने का प्रयास किया गया है। फिल्म की खासियत ये है कि इसमें गांधी जी के विचार को भी उतनी अहमियत के साथ पेश किया गया है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक के मुताबिक विचारोत्तेजक फिक्शन पर आधारित ये फिल्म सच्चे इतिहास का दर्शन है। फिल्म की खासियत ये है कि इसमें गांधी जी के विचार को भी उतनी अहमियत के साथ पेश किया गया है।



फिल्म में सरप्राइज इलीमेंट...गांधी जी मरते नहीं, गोडसे से संवाद करते हैं




publive-image

फिल्म गांधी-गोडसे का एक सीन




फिल्म के निर्माता-निर्देशक के मुताबिक विचारोत्तेजक फिक्शन पर आधारित ये फिल्म सच्चे इतिहास का दर्शन है। इसके अलावा फिल्म का अंत बहुत की सुखद है। इसमें न किसी की जीत है और न किसी की हार। फिल्म में लगे रहो मुन्नाभाई की तर्ज पर गांधी जी के किरदार को लेकर एक सरप्राईज इलीमेंट भी रखा गया है। गोडसे की पिस्टल से गोलियां लगने के बाद गांधी जी की जान बचा ली जाती है। इसके बाद वे गोडसे से वैचारिक युद्ध करते हैं।



भोपाल में हुई फिल्म की 85 फीसदी शूटिंग




publive-image

फिल्म गांधी-गोडसे का एक सीन




राजकुमार संतोषी की फिल्म की 85 फीसदी शूटिंग मध्य प्रदेश में जबकि 15 फीसदी शूटिंग मुंबई में हुई है। मप्र में फिल्म की ज्यादातर शूटिंग भोपाल में अरेरा हिल्स स्थित पुरानी जेल, आस-पास के कॉलेज कैंपस और वेयर हाउस में हुई है। इसका कुछ हिस्सा छिंदवाड़ा जिले के तामिया में शूट किया गया है। करीब 7 साल के रिसर्च के बाद बनी इस फिल्म में देश विभाजन के समझौते, शर्तों और इसके जिम्मेदार किरदारों को प्रामाणिक तथ्यों के साथ दर्शकों के सामने लाने की कोशिश की गई है। फिल्म का प्रोडक्शन देश में कोरोना आपदा की पहली लहर के दौरान शुरू हुआ और इसके पूरा होने में करीब ढाई साल का समय लगा।



वीडियो देखें- 





ये खबर भी पढ़िए..



2022 में सुर्खियों में रहे बयान.. अमित शाह ने 2002 की याद दिलाई, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी को कहा रावण, नूपुर शर्मा ने पैगंबर पर की टिप्पणी



फिल्म के पीछे बीजेपी नेता की थिंक टैंक की भूमिका



गांधी-गोडसे...एक युद्ध की परिकल्पना एवं निर्माण में प्रदेश बीजेपी के एक बड़े नेता ने थिंक टैंक की भूमिका निभाई है। बता दें कि ये नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पिछली सरकार में एक निगम में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वे विधानसभा चुनाव 2023 में नर्मदापुरम संभाग की एक विधानसभा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं।


Pathan Gandhi-Godse Gandhi-Godse will release on January 26 Pathan will release on January 26 Gandhi-Godse and Pathan contest Gandhi-Godse film shooting in Bhopal गांधी-गोडसे 26 जनवरी को रिलीज होगी गांधी-गोडसे 26 जनवरी को रिलीज होगी पठान गांधी-गोडसे और पठान का मुकाबला