/sootr/media/post_banners/86e9d55b3330756f845f1dd5c0773575bf268132be111caa6a4a12c3afce28c8.jpeg)
MUMBAI. बिग-बॉस सीजन 16 में खूब हंगामा देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते भी नजर आए। वहीं सलमान एक बाद फिर गौतम विज को कैप्टन बनने का ऑफर देते है। इस ऑफर में सलमान गौतम से कहते है कि अगर उन्हें घर का कैप्टन दोबारा बनना है तो उन्हें घर के राशन का त्याग देना पड़ेगा। गौतम, सलमान का ऑफर एक्सेप्ट कर लेते है और घरवालों के रोशन को बलिदान कर देते है। उनके इस फैसले से बिग-बॉस हाउस के सभी कंटेस्टेंट उनके खिलाफ को जाते है और उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगते है।
गौतम ने किया घरवालों का सारा राशन गिव अप
बिग बॉस के लेटेस्ट वीकेंड का वार काफी मजेदार रहा। इसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीकेंड का वार में सलमान खान, गौतम को घर का कैप्टन बनने का मौका देंगे। सलमान ने गौतम को कैप्टन बनने के लिए राशन की कुर्बानी देने की बात कही। गौतम ने बिना कुछ सोचे समझे सभी घरवालों के राशन की कुर्बानी दे दी। गौतम के ऐसे करने से सभी कंटेस्टेंट उनपर भड़क उठते है। घरवालों के रिएक्शन को देखते हुए गौतम ने अपना फैसला वापस लेने की अपील बिग-बॉस से की। हालांकि बिग बॉस ने साफ मना कर दिया और सारा राशन स्टोर रूम में रखने के लिए कह दिया।
घरवालों का फूटा गुस्सा
गौतम के फैसले के बाद बिग बॉस ने अपने आदमियों को राशन लेने के लिए घर के अंदर भेज दिया। घर का राशन जाता देख अर्चना, शालीन और साजिद खान अपना आपा खो देते हैं और उसे भला-बुरा कहते हैं। साजिद उन्हें खूब गालियां देते भी दिखाई देते हैं। सभी कंटेस्टेंट के साथ अब्दू भी अपना कंट्रोल खो देते हैं। बता दें जब से शो शुरु हुआ है तब से अब्दू को सिर्फ मस्ती करते हुए ही देखा गया है। ये पहली बार है जब अब्दू किसी घरवालें पर चिल्लाते हुए दिखाई देंगे। घरवालों का मानना है कि गौतम खुद को सबसे कमजोर कंटेस्टेंट मानते है इसीलिए उन्होंने ऐसा फैसला लिया ताकि वह शो से बाहर होने से बच सकें। बता दें इस वीकेंड का वार में घर से कोई भी एलिमिनेट नहीं होगा।