/sootr/media/post_banners/181e3dfde0cb3d344822eb3774d2b18140da0dd361ee1b221586445fae168965.jpeg)
MUMBAI. साउथ सिनेमा के पॉपुलर डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म 'आर आर आर' के सुपरहिट सॉन्ग 'नाचो नाचो' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट सॉन्ग का अवार्ड मिला है। दरअसल 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में नाचो-नाचो ने बाजी मारी है। मूल रूप से फिल्म 'आर आर आर'को राजमौली ने तेलुगु में बनाया है। लेकिन गाने के बोल नाटू-नाटू हैं, हिंदी वर्जन में इसके बोल नाचो-नाचो हैं। ‘नाचो नाचो’ को हिंदी और तेलुगु में ‘नाटू-नाटू’ के नाम से वीडियो को यूट्यूब पर जारी किया गया था। 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स कैलिफोर्निया के बवर्ली हिल्स स्थित बेवर्ली हिल्टन में हो रहा है। हर साल की तरह इस साल की कई फिल्में मुकाबले में हैं। लेकिन इस गाने ने इतिहास रच दिया है। गोल्डन ग्लोब, दुनिया के सबसे चर्चित अवॉर्ड शो है।
; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>
The winner for Best Song - Motion Picture is @mmkeeravaani for their song "Naatu Naatu" featured in @rrrmovie! Congratulations! ????✨???? #GoldenGlobes pic.twitter.com/ePaXzJ1AoL
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 11, 2023
And the GOLDEN GLOBE AWARD FOR BEST ORIGINAL SONG Goes to #NaatuNaatu #GoldenGlobes #GoldenGlobes2023 #RRRMovie
pic.twitter.com/CGnzbRfEPk
— RRR Movie (@RRRMovie) January 11, 2023
फिल्म RRR ने गोल्डन ग्लोब 2023 में रचा इतिहास
दरअसल मार्च 2021 में फिल्म आर आर आर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। फिल्म ने 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया। अब 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में नाचो नाचो सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। सॉन्ग के तेलुगु वर्जन को वेटरन म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है। जबकि इसे काला भैरवा और राहुल सिप्लीगुंज ने लिखा है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स लेने के लिए कीरावानी स्टेज पर पहुंचे थे। ये गाना रामचरण और जूनियर एनटीआर पर पिक्चराइज हुआ था।
; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>
ये खबर भी पढ़िए...
एक फिक्शनल फिल्म है RRR
भारतीय सिनेमा की तरफ से एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर दो कैटेगरी में इस गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई है। इसमें से बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में फिल्म ने खिताब जीता है। अवार्ड मिलने तके बाद राम चरण ने सोशल मीडिया पर कीरावानी की गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के साथ भी फोटो शेयर की है। फोटो शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा है- और हम जीत गए, गोल्डन ग्लोब।
A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)