New Update
/sootr/media/post_banners/a76bc33ba57f00e5e76eb5c8d3a01499eab90f368f064d4bb54f577cc4c42e70.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने 4 महीने पहले जून में डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ सीक्रेट वेडिंग की थी। शादी की फोटो वायरल होने के बाद फैंस हैरान रह गए थे। इन दिनों ये कपल हैप्पी मैरिड लाइफ गुजार रहा है। हाल ही में, यामी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden temple) पति आदित्य के साथ पहुंची। जिसकी कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की।
इन तस्वीरों में यामी और आदित्य अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन करते नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को प्यार से देख रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में यामी और आदित्य कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। इस दौरान यामी ने लाइट पिंक कलर का सूट, माथे पर लाल बिंदी और हाथ में लाल चूड़ा उनके लुक को निखार रहा है। आदित्य व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ एक ब्लैक कोट में नजर आ रहे हैं। इमेज कैप्शन में यामी ने कई सारी इमोजी बनाई।
शादी के डेढ़ महीने बाद एक्ट्रेस ने अपनी लव स्टोरी पर खुलकर बात की थी। एक इंटरव्यू में यामी ने बताया कि आदित्य से उनकी दोस्ती उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के प्रमोशन के दौरान हुई थी। उनके बीच डेटिंग जैसा कुछ नहीं था लेकिन दोनों अच्छे से एक-दूसरे को समझने लग गए थे। यामी ने कहा कि रिश्ते को सीक्रेट बनाए रखने में उनके इंडस्ट्री के दोस्तों ने काफी मदद की थी। यामी और आदित्य धर ने सीक्रेट मैरिज हिमाचल प्रदेश में की थी, जिसमें दोनों के परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। यामी ने कहा कि उनकी शादी बिलकुल वैसी ही थी जैसी कि वो और आदित्य चाहते थे। यामी ने कहा कि वह जमीन से जुड़ी इंसान हैं और दिखावा उन्हें पसंद नहीं।
यामी ने शादी में अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनी और नानी का पुराना दुपट्टा ओढ़ा, जिसे वह यामी के लिए छोड़कर गई थीं। वहीं आने वाले वक्त में यानी अपकमिंग फिल्म ‘दसवी’ में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगी। तो वहीं आदित्य धर ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ पर काम कर रहे हैं और इसमें उनके साथ ‘उरी’ में काम कर चुके विक्की कौशल भी होंगे।