MUMBAI. बिग बॉस 16 फेम और हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी के साथ हाल ही बहन की शादी में मारपीट हो गई। उन्हें काफी चोट आई है। गोरी का कहना है कि उन्हें और उनकी मां को जान का खतरा है। गोरी ने मारपीट का इल्जाम अपने जीजा और उसके भाइयों, दोस्तों पर लगाए है। गोरी का कहना है कि उनका जीजी मारपीट और झगड़े की प्लानिंग करके आया था। वहीं जब वह पुलिस के पास गईं तो पुलिस ने भी उनकी कोई मदद नहीं की।
बहन की शादी में गोरी संग मारपीट
जानकारी के मुताबिक 22 मई को गोरी की बहन की शादी थी। इस वजह से वह अजमेर के किशनगढ़ पहुंची थीं। शादी में सब कुछ बढ़िया चल रहा था, लेकिन अचानक किसी बात पर उनका अपने जीजा जावेद हुसैन से झगड़ा हो गया। दोनों का ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। जीजा ने गोरी के बाल खींचे और जमीन पर घसीटा। उनके बाउंसर का सिर फट गया है।
View this post on Instagram A post shared by Official_Gori_Nagori (@real_gorinagori)
A post shared by Official_Gori_Nagori (@real_gorinagori)
ये खबर भी पढ़िए..
पुलिस ने नहीं की शिकायत दर्ज
गोरी आरोपी जीजा की शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंची, लेकिन पुलिस ने उनकी मदद नहीं की। लेकिन पुलिस वालों ने उनके साथ सेल्फी लेकर उन्हें घर भेज दिया। अब गोरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर आपबीती बताई है। गोरी ने बताया कि जब वह पुलिस के पास गईं तो उन्होंने कहा कि घर का मामला है, आपस में निपटा लो। उन्होंने मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मदद मांगी है। इसके साथ ही पुलिस पर मुकादमा ना दर्ज करने का आरोप भी लगाया है।
No comment yet
बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक ने कॉकरोच खाने की फोटो शेयर की लिखा, प्रैक्टिसिंग फॉर माय नेक्स्ट रिएलिटी शो, क्या जॉइन करेंगे KKK?
केके की डेथ एनिवर्सरी पर कोलकाता के कॉलेज में लगाई गई मूर्ति, इसी कॉलेज में सिंगर ने आखिरी कॉन्सर्ट किया था
दीपिका ने पुरानी यादों को किया ताजा, 10 साल बाद EX-बॉयफ्रेंड रणबीर संग एनिमेटिड वीडियो शेयर कर लिखा- पीस ऑफ माई हार्ट,सोल
मुंबई फिल्म सिटी में प्रोडक्शन हाउस-पर्यटकों को करना होगा स्वच्छता का पालन, नहीं तो देना होगा फाइन, पैकअप के बाद भेजनी होगी फोटो
उज्जैन में बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, फिल्म ''जरा हटके, जरा बचके'' की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद