Ghori Nagori के साथ मारपीट हुई है- Bollywood News
होम / मनोरंजन / बिग बॉस 16 फेम गोरी नागोरी के साथ हुई मा...

बिग बॉस 16 फेम गोरी नागोरी के साथ हुई मारपीट, जीजा पर लगाए आरोप, बोलीं- बाल खींचे, बुरी तरह पीटा

Pratibha Rana
26,मई 2023, (अपडेटेड 26,मई 2023 07:50 AM IST)

MUMBAI. बिग बॉस 16 फेम और हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी के साथ हाल ही बहन की शादी में मारपीट हो गई। उन्हें काफी चोट आई है। गोरी का कहना है कि उन्हें और उनकी मां को जान का खतरा है। गोरी ने मारपीट का इल्जाम अपने जीजा और उसके भाइयों, दोस्तों पर लगाए है। गोरी का कहना है कि उनका जीजी मारपीट और झगड़े की प्लानिंग करके आया था। वहीं जब वह पुलिस के पास गईं तो पुलिस ने भी उनकी कोई मदद नहीं की। 

बहन की शादी में गोरी संग मारपीट

जानकारी के मुताबिक 22 मई को गोरी की बहन की शादी थी। इस वजह से वह अजमेर के किशनगढ़ पहुंची थीं। शादी में सब कुछ बढ़िया चल रहा था, लेकिन अचानक किसी बात पर उनका अपने जीजा जावेद हुसैन से झगड़ा हो गया। दोनों का ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। जीजा ने गोरी के बाल खींचे और जमीन पर घसीटा। उनके बाउंसर का सिर फट गया है।

ये खबर भी पढ़िए..

पुलिस ने नहीं की शिकायत दर्ज

गोरी आरोपी जीजा की शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंची, लेकिन पुलिस ने उनकी मदद नहीं की। लेकिन पुलिस वालों ने उनके साथ सेल्फी लेकर उन्हें घर भेज दिया। अब गोरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर आपबीती बताई है। गोरी ने बताया कि जब वह पुलिस के पास गईं तो उन्होंने कहा कि घर का मामला है, आपस में निपटा लो। उन्होंने मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मदद मांगी है। इसके साथ ही पुलिस पर मुकादमा ना दर्ज करने का आरोप भी लगाया है।

पुलिस ने नहीं की शिकायत दर्ज

गोरी आरोपी जीजा की शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंची, लेकिन पुलिस ने उनकी मदद नहीं की। लेकिन पुलिस वालों ने उनके साथ सेल्फी लेकर उन्हें घर भेज दिया। अब गोरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर आपबीती बताई है। गोरी ने बताया कि जब वह पुलिस के पास गईं तो उन्होंने कहा कि घर का मामला है, आपस में निपटा लो। उन्होंने मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मदद मांगी है। इसके साथ ही पुलिस पर मुकादमा ना दर्ज करने का आरोप भी लगाया है।

द-सूत्र न्यूज़ के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media