सरकार ने सलमान,अनुपम खेर समेत कई सेलेब्स की बढ़ाई सिक्योरिटी, लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियां 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सरकार ने सलमान,अनुपम खेर समेत कई सेलेब्स की बढ़ाई सिक्योरिटी, लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियां 

MUMBAI. बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे है, जिन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इसमें सलमान खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर समेत कई अन्य सेलेब्स के नाम जुड़े है। हाल ही में सलमान को बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग से जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद से सलमान ने अपनी सुरक्षा बढ़ा ली थी। आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था,  जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहा था कि उसके जीवन का मकसद सलमान को मारना है। यह मामला 1998 के काला हिरण केस को लेकर है, जिसमें कि सलमान मुख्य आरोपी हैं। बता दें बड़े एक्टर्स किसी ना किसी तरह का थ्रेट रहता है। इसी वजह से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 



अक्षय कुमार-  अक्षय कुमार की देशभर में खूब पॉपुलैरिटी है। कई बार सोशल मीडिया पर उन्हें धमकियां भी मिलती हैं, जिसकी वजह से सरकार ने उन्हें एक्स प्लस सुरक्षा कवर मिला है। 




View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)



विवेक अग्निहोत्री-  विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म के रिलीज के बाद से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसके बाद उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। जान से मारने की धमकी मिलने वाली बात एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में बताई थी। 




View this post on Instagram

A post shared by Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri)



अनुपम खेर-  सरकार द्वारा बढ़ाई गई सिक्योरिटी कि लिस्ट में अनुपम खेर का नाम भी शामिल है। एक्टर को एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिली है। बता दें अनुपम अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)



सलमान खान-  लगभग सप्ताहभर पहले सलमान को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ऐक्शन में आ गई और ईमेल के सोर्स का पता लगाने में जुट गई। जांच- पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ कि ईमेल जिस मोबाइल नंबर से कनेक्ट है वह यूके का है। अब पुलिस उस शख्स को ट्रैस करने की कोशिश कर रही है, जिसके नाम पर मोबाइल नंबर रजिस्टर है। इस वजह से सरकार ने सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें कि एक्टर को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। 




View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)




 


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Security of actors increased government increased security of celebs government  security to these celebs एक्टर्स की बढ़ाई सुरक्षा सरकार ने सेलेब्स की बढ़ाई सुरक्षा सरकार ने इन सेलेब्स को दी सुरक्षा