/sootr/media/post_banners/4deeabe9bfdd7a2c6d5b2a6192d1a9d49b10a3dc44e003ecfc384a94202f9d53.jpeg)
MUMBAI. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वह अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लेंगे। इस शादी समारोह की शुरुआत 21 जनवरी से हो गई है। तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह के तहत कॉकटेल पार्टी, मेहंदी और हल्दी समेत कई प्रोग्राम किए जाएंगे। शादी में आने वाले मेहमानों को काफी कड़े रूल्स फॉलो करने होंगे। मेहमानों को शादी के दौरान कोई भी फोटोज ना लेने की हिदायत दी गई है। साथ ही ये भी सुनने में आ रहा है कि उनके फोन को शादी में एंट्री से पहले ही एक जगह जमा करा लिया जाएगा।
केवल 100 लोगों को किया गया है इनवाइट
आथिया और राहुल की शादी की गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में केवल 100 लोगों को इनवाइट किया गया है। इन 100 लोगों में दोनों तरफ के फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त शामिल होंगे। शादी से जुड़ी किसी भी इवेंट की फोटोज लीक न हो इसके लिए मीडिया को वैन्यू से काफी दूर रखा गया है। वैन्यू से काफी दूर मीडिया का बेस बनाया गया है। सिक्योरिटी काफी ज्यादा टाइट रखी गई है।
ये खबर भी पढ़ें...
शादी को बेहद प्राइवेट रखा गया है?
सेलिब्रिटिज की शादी में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि वो इसे काफी हद तक प्राइवेट रखना चाहते है। दीपिका-रणवीर, आलिया और रणबीर, और विक्की-कटरीना की शादी के दौरान भी ऐसा ही हुआ था। इन्होंने भी अपनी शादी में शिरकत कर रहे मेहमानों के लिए फोन बैन कर दिया था।
इंडस्ट्री और क्रिकेट से जुड़े लोगों के लिए मई में होगा रिसेप्शन
फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों के लिए मई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा। फिलहाल इंडियन क्रिकेट के खिलाड़ी इस वक्त घरेलू सीरीज में व्यस्त हैं, इसलिए मई में आईपीएल के खत्म होने के बाद एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया जाएगा। राहुल और आथिया की बात करें तो दोनों करीब 4 साल से रिलेशनशिप में हैं। राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर हैं जबकि आथिया एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी हैं। दोनों का परिवार कर्नाटक से ही संबंध रखता है।