ऑस्कर के मंच पर गुनीत मोंगा के साथ हुआ भेदभाव; अवॉर्ड दिया, लेकिन बोलने का मौका नहीं, बोलीं- भाषण काटे जाने से मैं बहुत निराश

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ऑस्कर के मंच पर गुनीत मोंगा के साथ हुआ भेदभाव; अवॉर्ड दिया, लेकिन बोलने का मौका नहीं,  बोलीं- भाषण काटे जाने से मैं बहुत निराश

MUMBAI. ऑस्कर 2023 में अवॉर्ड मिलने के बाद गुनीत मोंगा को स्टेज पर स्पीच नहीं देने दी गई, जबकि अन्य लोगों को बोलने दिया गया था। इस बारे में खुद उन्होंने रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, मेरा भाषण काटे जाने से मैं बहुत निराश थी, मेरे लिए यह एक सदमा था। मैं बस इतना कहना चाहती थी कि भारतीय प्रोडक्शन में यह भारत का पहला ऑस्कर है, जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है। मैं बहुत खुश थी, बोलना चाह रही थी, लेकिन बोलने नहीं दिया गया। 




View this post on Instagram

A post shared by Guneet Monga Kapoor (@guneetmonga)



मैंने सोचा कि कोई बात नहीं, मैं यहां वापस आऊंगी...



मोंगा ने आगे कहा, इस बात से लोग आहत हैं। सोशल मीडिया पर भी वीडियो और ट्वीट डाले गए हैं कि मुझे बोलने का मौका नहीं मिला। भारत के लिए यह खास पल था, जो कि मुझसे छीन लिया गया। लेकिन फिर मैंने सोचा कि कोई बात नहीं, मैं यहां वापस आऊंगी और यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरी बात सुनी जाए। मुझे अपने विचार साझा करने के कई अवसर मिले हैं और सभी का प्यार पाकर बहुत खुशी हो रही है।



ये भी पढ़ें...






कार्तिकी गोंसाल्विस को दिया गया था बोलने का मौका



ऑस्कर अवार्ड कार्यक्रम 12 मार्च 2023 को अमेरिका के लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थियेटर में हुआ था। गुनीत मोंगा की फिल्म डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्पर को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। जहां एक और कार्तिकी गोंसाल्विस को बोलने दिया गया। वहीं, गुनीत मोंगा की स्पीच को काट दिया गया। 



ऑस्कर 2023 में दो अवॉर्ड भारत को मिले थे



ऑस्कर 2023 भारत के लिए काफी खास रहा है। इस बार भारत की झोली में दो अवॉर्ड गिरे। इनमें से एक आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को मिला। वहीं दूसरा पुरस्कार गुनीत मोंगा द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स को मिला। गुनीत मोंगा को स्टेज पर ऑस्कर पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। 





ऑस्कर 2023 फिल्म डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिस्पर बोलने का मौका नहीं गुनीत मोंगा के साथ भेदभाव film documentary Elephant Whisper Bollywood News no chance to speak discrimination with Guneet Monga बॉलीवुड न्यूज Oscars 2023
Advertisment