ग्वालियर में पठान को लेकर दिखी फैंस की दीवानगी, भीगते हुए थिएटर पहुंचे लोग, बारिश के चलते फर्स्ट डे शो में कम रही भीड़

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्वालियर में पठान को लेकर दिखी फैंस की दीवानगी, भीगते हुए थिएटर पहुंचे लोग, बारिश के चलते फर्स्ट डे शो में कम रही भीड़

देव श्रीमाली, GWALIOR. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की चर्चित फिल्म पठान आज ( 25 जनवरी) ग्वालियर के सभी तीन मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुई। हालांकि यहां तड़के से हो रही तेज बरसात के चलते सुबह के शो में कम दर्शक जुटे, लेकिन दर्शकों में काफी उत्साह दिखा और भीगते हुए भी वे पहुंचे। इस प्रदर्शन के खिलाफ बजरंग दल सहित अन्य हिन्दू संगठन के लोग भी सड़क पर उतरे हुए हैं। वे डीडी मॉल के बाहर चक्काजाम कर रहे है। उनकी चेतावनी है कि फ़िल्म को ग्वालियर में नहीं चलने देंगे।



भीगते हुए थिएटर पहुंचे फैंस



ग्वालियर में आज ( 25 जनवरी) सुबह से ही बरसात हो रही है इसके चलते फन, आइनॉक्स और गोल्ड तीनो ही मल्टीप्लेक्स में सुबह रिलीज हुई लेकिन ज्यादा दर्शक नहीं पहुंच सके, लेकिन तमाम युवक और युवतियां इतने दीवाने थे कि बरसात में भीगते हुए भी फिल्म देखने पहुंचे।



दर्शकों में उत्साह लेकिन बजरंग दल ने किया हंगामा



4 साल के लंबे वक्त के बाद किंग खान ने सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दे दी है। एडवांस बुकिंग में बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ चुकी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सिनेमाघरों के बाहर शाहरुख खान के फैंस की भारी भीड़ है तो वही हिंदूवादी संगठनों ने फिल्म का प्रदर्शन रोकने के लिए हंगामा मचाना शुरू कर दिया है।



ये खबर भी पढ़िए....






मॉल के बाहर किया चक्काजाम



ग्वालियर के डीडी मॉल में फिल्म के पहले शो के दौरान ही सुबह-सुबह बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता जहां मॉल के बाहर पहुंच गए। उन्होंने चक्का जाम कर फिल्म का प्रदर्शन रोकने की हंगामा मचाना शुरू कर दिया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसी भी कीमत पर ग्वालियर के किसी भी क्षेत्र में इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा। बजरंग दल के जिला मंत्री राजू गोश्वामी ने कहा कि हम लोग हिन्दू प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता कतई बर्दाश्त नही करेंगे।



मॉल प्रबंधन भी मनाने पहुंचा



बजरंग दल के हंगामे को देखते हुए डीडी मॉल में मल्टीप्लेक्स मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारी भी बजरंग दल कार्यकर्ताओं को मनाने पहुंचे और उन्हें बताया कि आपत्तिजनक सीन को पहले ही सेंसर ने हटा दिया है, लेकिन वे नहीं माने और सड़क को जाम करके बैठ गए। इनकी चेतावनी है कि किसी भी कीमत पर फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा।



बजरंग दल कार्यकर्ता मॉल के बाहर चक्का जाम कर बैठे



फिल्म के भारी विरोध प्रदर्शन देखते हुए डीडी मॉल पर भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया गया है। मॉल में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं को बाहर ही रोक दिया गया। इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ता यहां मॉल के बाहर चक्का जाम कर बैठे हुए हैं और पुलिस भी सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तरह चौकस है। कल सभी मल्टीप्लेक्स  सिनेमा प्रबंधक एसपी अमित सांघी से मिले थे और सिनेमाघरों की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इसके चलते आज अभी  मल्टीप्लेक्स और जिन सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज हुई है। वहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। 

 


विरोध के बीच ग्वालियर में पठान हुई रिलीज film pathan पठान को लेकर दिखी फैंस की दीवानगी ग्वालियर में पठान हुई रिलीज Pathan was released separately amid protests fans were crazy about Pathan Pathan released in film Pathan फिल्म पठान