/sootr/media/post_banners/c5e9254d719ede617661b422b93797114d257df2cfda0f81eba4e89b5ead173a.jpeg)
हैंडसम हंक बॉबी देओल आज पूरे 53 साल के हो चुके हैं। बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के घर में हुआ था। उनका पूरा नाम विजय सिंह देओल है। एक्टर के फिल्मी करियर के शुरुआत तो धमाकेदार हुआ लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके करियर का बुरा अंजाम नहीं होता, वे सुपरस्टार हो सकते थे। बशर्तें उन्होंने कुछ गलतियां ना की होती। आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ फैक्ट्स।
धर्म-वीर में चाइल आर्टिस्ट थे: बॉबी सबसे पहले 'धर्मवीर' फिल्म में बतौर चाइल्ड एक्टर नजर आए थे।ये फिल्म 1977 में आई थी। इस फिल्म में बॉबी देओल ने धर्मेंद्र के बचपन का किरदार निभाया था। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 'बरसात' थी। जोकि 1995 में रिलीज हुई थी। बॉबी को 'बरसात' के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड का अवॉर्ड मिला था।
भाई-पिता जैसी शोहरत नहीं मिली: बरसात के बाद बॉबी देओल ने गुप्त, 'सोल्जर', 'बादल, 'बिच्छू','अजनबी', 'हमराज' और 'अपने' जैसी कई हिट फिल्में दीं, लेकिन देओल ब्रदर्स में सबसे छोटे बॉबी अपने भाई सनी और पिता धर्मेंद्र जैसी शोहरत नहीं कमा सके। करियर के शुरुआत में चमके बॉबी देओल को देख सभी को लगा था कि वो धमाल मचाएंगे। लेकिन बीच में बैक टू बैक फ्लॉप मूवीज के बाद उनकी रफ्तार धीमी हो गई। धीरे धीरे वे हिट हीरोज की कैटेगरी से निकलकर फ्लॉप हीरो बन गए।
डूबते करियर को सलमान ने दिया सहारा: बॉबी देओल के डूबते करियर को एक बार पटरी पर लेकर आए सलमान खान. बॉबी को सलमान ने रेस 3 में रोल दिलाया. अब जिसके ऊपर सलमान का हाथ होगा वो भला कैसे नहीं चमकेगा. रेस 3 चाहे पिटी लेकिन बॉबी का करियर निकल पड़ा। बॉबी के पास फिल्में, वेब सीरीज की लाइनें लग गईं। अब उनके पास काम की कमी नहीं है।
इन हिट फिल्मों को ठुकराया-
जब वी मेट: आइकॉनिक फिल्म जब वी मेट को बॉबी देओल ने ठुकरा दिया था। ये बात सुनकर आपको हैरानी हो सकती है। इस फिल्म के लिए पहले बॉबी देओल और आयशा टाकिया को साइन किया गया था। बाद में दोनों ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। बाद में शाहिद और करीना कपूर ने ये रोल किया।
युवा: फिल्म युवा में अजय देवगन के रोल में मेकर्स की पहली पसंद बॉबी देओल थे. बॉबी ने 3 हीरोज होने के चलते फिल्म का हिस्सा बनने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
करण-अर्जुन: फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश रोशन रियल लाइफ ब्रदर्स सनी और बॉबी को लेकर ये फिल्म बनाने की सोच रहे थे पर सनी ने काम करने से मना कर दिया था। वे चाहते थे। वे चाहते थे बॉबी अपनी डेब्यू फिल्म बरसात पर फोकस करें।
ये जवानी है दीवानी: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म में कुणाल रॉय कपूर का रोल पहले बॉबी को ऑफर किया गया था। लेकिन यमला पगला दीवाना 2 को लेकर अपने बिजी शेड्यूल के चलते बॉबी ने फिल्म ठुकरा दी थी।
36 चाइना टाउन: डायरेक्टर अब्बास मस्तान ने बॉबी देओल, अक्षय खन्ना, तुषार कपूर को ध्यान में रख फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी. पर बॉबी के साथ कास्टिंग पर बात नहीं बन सकी।