/sootr/media/post_banners/0bbe4a656bd5658cdd84bff89180fb6c94af4d7a1a583bb4f08e2e0a681cd849.jpeg)
NEW DELHI. साउथ के मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर आए दिन नई-नई कामयाबी हासिल कर रही है। इसी के साथ फिल्म ने देश को फिर से गौरवान्वित किया है। आरआरआर ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में तीन श्रेणियों में जीत हासिल की। यह अवॉर्ड फंक्शन 12 मार्च को होने जा रहे ऑस्कर से पहले आयोजित हुआ, जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत आरआरआर ने तीन अवॉर्ड अपने नाम कर बड़ी जीत हासिल की है।
SS Rajamouli dedicates award to Indian filmmakers as 'RRR' wins 'Best International Film' at HCA
Read @ANI Story | https://t.co/d1NnuD1kXA#RRR#SSRajamouli#RRRMovie#NaatuNaatu#HCA#India#BestInternationalFilmpic.twitter.com/nx6AwcWixT
— ANI Digital (@ani_digital) February 25, 2023
सर्वश्रेष्ठ एक्शन, स्टंट व गीत का पुरस्कार अपने नाम किया
जूनियर एनटीआर और रामचरण अभिनीत आरआरआर ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स में तीन कैटेगरी में जीत हासिल की है। इसने सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ स्टंट और सर्वश्रेष्ठ गीत (नाटू नाटू) कैटेगरी में भी जीत हासिल की और इसे बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवॉर्ड भी मिला है।
'RRR' wins big at Hollywood Critics Association Award
Read @ANI Story | https://t.co/pf1SeST3Ya#RRR#SSRajamouli#RRRMovie#NaatuNaatu#HCApic.twitter.com/ubCV9pqDSW
— ANI Digital (@ani_digital) February 25, 2023
ब्लॉकबस्टर है RRR, दो दोस्तों की पर आधारित हैं कहानी
आरआरआर एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण को आदिवासी नेता कोमाराम भीम और क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू के रूप में दिखाया गया है। स्वतंत्रता से पहले के भारत में की ये कहानी दो दोस्तों की पर आधारित हैं, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी थी। फिल्म में आलिया भट्ट का टॉलीवुड डेब्यू है। कलाकारों की लिस्ट में अजय देवगन, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, मकरंद देशपांडे और ओलिविया मॉरिस शामिल हैं। इसका संगीत एमएम कीरावनी ने तैयार किया है।
पहले मिल चुका है गोल्डन ग्लोब 2023 अवॉर्ड
एसएस राजामौली की फिल्म RRR के सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने गोल्डन ग्लोब 2023 अवॉर्ड अपने नाम किया था। इसने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी अवॉर्ड जीता था। भारत के लिए यह भी गर्व की बात थी। फैन्स इस न्यूज को सुनकर बेहद ही एक्साइटेड हुए थे। ट्विटर पर टीम को सभी ने बधाइयां दी थीं। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के लिए यह बेहद ही स्पेशल मोमेंट था।