हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर-एक्टर और राइटर आमिर रजा हुसैन का निधन, एक्टर ने भारत को मेगा थिएटर प्रोडक्शन का अनुभव कराया था

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर-एक्टर और राइटर आमिर रजा हुसैन का निधन, एक्टर ने भारत को मेगा थिएटर प्रोडक्शन का अनुभव कराया था

MUMBAI. हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर, एक्टर और राइटर आमिर रजा हुसैन का  66 साल की उम्र में निधन हो गया है। आमिर के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है। वे अपने पीछे पत्नी विराट तलवार और दो बेटों को छोड़ गए हैं। बाहुबली, आरआरआर और अब रिलीज होने वाली फिल्म आदिपुरुष जैसी बड़े पर्दे की फिल्मों से बहुत पहले आमिर की क्रिएटिव पॉवर ने भारत को ‘द फिफ्टी डे वॉर’ के जरिए एक मेगा थिएटर प्रोडक्शन का अनुभव कराया था।



दिल्ली वाले घर में हुआ निधन



हुसैन का जन्म 6 जनवरी, 1957 को एक कुलीन अवधी परिवार में हुआ था। 66 साल की उम्र में आमिर का निधन उनके दिल्ली वाले घर पर हुआ है। बता दें, आमिर दिल्ली में रहते थे। उन्होंने 1993 में विराट तलवार से शादी की थी। हुसैन अपने पीछे अपनी पत्नी विराट तलवार और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। आमिर की पत्नी उनकी रचनात्मक साथी भी थी। 




View this post on Instagram

A post shared by Ashwin Mushran (@ashwinmushran)



ये खबर भी पढ़िए...






हुसैन ने इन फिल्मों में किया था अभिनय



हुसैन ने 'द फिफ्टी डे वॉर' में कारगिल की कहानी को इस तरह सुनाया जिसे आज तक कोई नहीं सुना पाया है। हुसैन दो फिल्मों में दिखाई दिए थे। इनमें 1984 में रिलीज हुई फिल्म किम और शशांक घोष की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म खुबसूरत थी। ये फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ सोनम कपूर और फवाद नजर आए थे।   


आमिर रजा हुसैन popular actor passed away Aamir Raza Hussain Bollywood News बॉलीवुड न्यूज नहीं रहे पॉपुलर एक्टर आमिर रजा हुसैन निधन