Entertainment Desk. हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अल पचीनो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पचीनो 83 साल की उम्र में पिता बनने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की गर्लफ्रेंड और फिल्म निर्माता, नूर अल्फल्लाह 8 महीने प्रेग्नेंट हैं। गॉडफादर जैसी लीजेंड्री फिल्म में काम करने वाले एक्टर अल पचीनो पहले ही तीन बच्चों के पिता हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Alpacino (@alpacino40)
बेटी से छोटी है अल पचीनो की गर्लफ्रेंड
अल पचीनो की सबसे बड़ी संतान का नाम जूली मैरी है, जिनकी उम्र 33 साल है। इसके अलावा उनके दो जुड़वा बेटे एंटोन और ओलिविया भी हैं। इन दोनों की उम्र 22 साल है। नूर अल्फल्लाह की बात करें तो उन्होंने अल पचीनो से पहले बिजनेसमैन निकोलस बर्गग्रेन और सिंगर माइक जैगर को डेट किया था। उन्होंने अब तक जितने भी लोगों को डेट किया है, सबकी उम्र 60 साल से ज्यादा है।
पूरी दुनिया में फेमस हैं द गॉडफादर एक्टर अल पचीनो
फिल्म द गॉडफादर सीरीज से पूरी दुनिया में फेमस अल पचीनो इसके अलावा भी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। सेंट ऑफ ए वुमन, स्कारफेस, सर्पिको और द डेविल्स एडवोकेट इनकी कुछ फेमस फिल्में हैं। उनकी कुछ लेटेस्ट फिल्मों पर नजर डालें तो इनमें वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड, हाउस ऑफ गुच्ची, द पाइरेट्स ऑफ सोमालिया और द आयरिशमैन जैसी फिल्में शामिल हैं।