हनी सिंह ने पोस्ट कर निकाला गुस्सा, किडनैपिंग-मारपीट के आरोपों को बताया फेक, बोले- इमेज बिगाड़ी जा रही

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
हनी सिंह ने पोस्ट कर निकाला गुस्सा, किडनैपिंग-मारपीट के आरोपों को बताया फेक, बोले- इमेज बिगाड़ी जा रही

MUMBAI. इंडिया के मोस्ट पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। इन दिनों हनी सिंह अपनी लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम हनी सिंह 3.0 को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच हनी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पोस्ट में रैपर लोगों पर गुस्सा निकालते नजर आ रहे है। दरअसल हनी उन लोगों पर अपना गुस्सा निकाल रहे है, जो उनपर झूठे इल्जाम लगाकर उनकी इमेज को खराब करने की कोशिश कर रहे है।



किडनैपिंग-मारपीट के आरोपों को बताया बेबुनियाद



दरअसल पिछले कुछ समय से हनी पर किडनैपिंग और मारपीट के आरोप लग रहे है। इन आरोपों को हनी ने बेबुनियाद बताकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा- मेरे ऊपर की गई शिकायत और लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। मेरा और मेरी कंपनी का इस मामले से कोई भी कनेक्शन नहीं है, जो खबरें सुबह से मीडिया में दिखाई जा रही हैं। मैं मुंबई की एक कंपनी ट्राइब वाइब में परफॉर्म करने के लिए गया हुआ था, जो कि नामी कंपनी बुक माय शो की सिस्टर कंपनी है। मुझे इस इवेंट में परफॉर्म करने के लिए जितना समय दिया गया था मैंने उतना परफॉर्म किया है। इसके अलावा जो भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वो पूरी तरह से मेरी इमेज को खराब करने की कोशिश है। ऐसा जिस किसी ने भी ऐसा किया है उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। 




View this post on Instagram

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)



ये खबर भी पढ़िए... 






हनी सिंह पर लगे ये आरोप



मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन में विवेक रमन नामक व्यक्ति ने हनी सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और मारपीट जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं। एक फेमस इवेंट कंपनी के मालिक विवेक रवि रमन ने यो यो हनी सिंह पर किडनैपिंग, बंदी बना के रखना और मारपीट करने की शिकायत दर्ज की है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।


rapper Honey Singh Honey Singh Bollywood News बॉलीवुड न्यूज हनी सिंह ने निकाला गुस्सा हनी सिंह ने तोड़ी चुप्पी रैपर हनी सिंह हनी सिंह Honey Singh vents anger Honey Singh breaks silence