MUMBAI. कुछ दिनों पहले अनुभव सिन्हा निर्देशित और राजकुमार राव स्टारर फिल्म भीड़ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। हालांकि रिलीज के कुछ दिनों बाद इस ट्रेलर को हटा दिया गया था। कहा जा रहा है कि फिल्म कंट्रोवर्सी की वजह से टी-सीरीज ने ये फैसला लिया था। लोगों का कहना है कि फिल्म सरकार विरोधी और राष्ट्रविरोधी है। पहले ट्रेलर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज थी, जिसे हटाकर अब दोबारा रिलीज किया गया है। यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी।
नरेंद्र मोदी की आवाज को ट्रेलर से हटाया गया
जब पहली बार टी-सीरीज पर ट्रेलर रिलीज किया गया था, तब उसमें नरेंद्र मोदी की आवाज थी। इसमें वो कह रहे हैं -"आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है।" बाद में ट्रेलर का यह कहते हुए विरोध किया जाने लगा कि इसके जरिए सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और यह राष्ट्र के भी खिलाफ है। विवाद को बढ़ता हुआ देख टी-सीरीज ने ट्रेलर को हटा दिया। हालांकि अब नरेंद्र मोदी के डायलॉग को हटाकर फिर से ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। हालांकि टी-सीरीज के अधिकारियों का कहना है कि 'फिल्म के ट्रेलर को हटाया ही नहीं गया था। यह रिलीज होने के बाद से ही यह यूट्यूब के अधिकारिक चैनल पर मौजूद है।'
; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>
लॉकडाउन की घटनाओं पर आधारित है फिल्म
फिल्म में बताया गया है कि लॉकडाउन के समय देश के अंदर ही कई बॉडर्स बन गए थे। इस फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस वाले के किरदार में है, जिन्हें फिल्म में आम लोगों के न्याय के लिए लड़ते हुए दिखाया गया है। फिल्म में अपने घर लौट रहे मजदूरों का दर्द दिखाया गया है। साथ ही तब्लिगी जमात के मुद्दे को भी फिल्म में शामिल किया है। ट्रेलर की शुरूआत में ही राजकुमार राव का डायलॉग है- "न्याय हमेशा ताकतवर के हाथों में होता है शर्मा जी, अगर कमजोर के हाथ में न्याय दे दिया गया न, तो न्याय अलग होगा।"
ये खबर भी पढ़िए...
24 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
ये पहली बार नहीं है जब अनुभव सिन्हा की किसी फिल्मी में विवाद हुआ है। उनकी ज्यादातर फिल्मों का विरोध होता रहा है। अनुभव ने थप्पड़, मुल्क, अनेक, आर्टिकल-15 समेत कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है। बता दें कि यह फिल्म भीड़ 24 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म में राजकुमार राव के साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में हैं। फिल्म में वीरेंद्र सक्सेना और पंकज कपूर ने भी अहम किरदार निभाया है।