/sootr/media/media_files/Ntsnzem7LLpL6z3uKRNp.jpg)
सोनाक्षी सिन्हा की बेस्ट फ्रेंड्स में से एक हुमा कुरैशी भी उनकी शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुई थीं। हालांकि इस पार्टी में हुमा कुरैशी अकेले शामिल नहीं हुई थीं।
दरअसल हुमा इस पार्टी में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह के साथ पहुंची थीं। इस मौके की ढेर सारी तस्वीरों में दोनों साथ-साथ नजर आ रहे हैं। अब खबर है कि सोनाक्षी के बाद शादी के बंधन में बंधने वाली अगली जोड़ी हुमा कुरैशी की हो सकती है।
शादी की खबरें तेज
बता दें कि हुमा और रचित की डेटिंग की खबरें तेज हैं। सोनाक्षी की शादी की इन तस्वीरों में डबल एक्सएल में साथ नजर आ चुकीं हुमा कुरैशी को रचित के साथ देखकर उनकी लव स्टोरी की चर्चा शुरू हो गई है।
हालांकि इसे लेकर दोनों में से किसी ने कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन शादी की खबरों का सिलसिला अब इन्हें लेकर शुरू हो चुका है।
कौन हैं ये रचित सिंह
हुमा कुरैशी को तो आप जानते ही हैं। लेकिन अगर रचित को लेकर आपके मन में सवाल हैं तो बता दें कि वो जाने माने एक्टिंग कोच और एस्पिरिंग एक्टर हैं। साथ ही बताया जाता है
कि वह आलिया भट्ट से लेकर रणवीर सिंह, वरुण धवन, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा जैसे कई कलाकारों के साथ एक्टिंग कोच के तौर पर भी काम कर चुके हैं। इसी के साथ रचित रवीना टंडन की वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग' में भी दिख चुके हैं। इसमें उन्होंने वेदांत का किरदार निभाया था।
रचित से पहले कौन थे हुमा के बॉयफ्रेंड
जानकारी के मुताबिक रचित से पहले हुमा ने डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर मुद्दसर अजीज को डेट किया था। हालांकि दोनों कई साल पहले अलग हो चुके हैं। खबर है कि करीब तीन साल तक डेट करने के बाद हुमा और मुद्दसर का साल 2022 अक्टूबर में ब्रेकअप हो गया था।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें