बॉलीवुड में मुस्लिमों के साथ भेदभाव वाले सवाल पर हुमा कुरैशी बोलीं- मुझे भारत में रहते हुए कभी ऐसा नहीं लगा कि अरे मैं मुस्लिम हूं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बॉलीवुड में मुस्लिमों के साथ भेदभाव वाले सवाल पर हुमा कुरैशी बोलीं- मुझे भारत में रहते हुए कभी ऐसा नहीं लगा कि अरे मैं मुस्लिम हूं

MUMBAI. बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाली हुमा कुरैशी अपनी फिल्म तरला को लेकर सुर्खियों में हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब हुमा कुरैशी से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में मुस्लिमों के साथ भेदभाव होता है? तो इस पर उन्होंने बहुत ही सटीक जवाब दिया।





हुमा कुरैशी ने क्या कहा ?





हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में धर्म को लेकर भेदभाव को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दिए। हुमा ने कहा कि जब ऐसी बातें होती हैं तो सोचती हूं कि लोग इस तरह की बातें क्यों करते हैं ? हुमा के सामने उस वाकये का जिक्र किया गया जब पीएम मोदी अमेरिका विजिट पर गए थे और उनसे अमेरिकी मीडिया ने भारत में मुस्लमानों के अधिकारों के बारे में पूछा गया था। इस वाकये पर हुमा ने कहा कि मुझे भारत में रहते हुए कभी ऐसा नहीं लगा कि अरे मैं मुस्लिम हूं, मैं अलग हूं। मेरे पिता पिछले 50 सालों से 'सलीम' नाम से रेस्टोरेंट चला रहे हैं। निजी तौर पर मुझे कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ, लेकिन कुछ लोगों को हो सकता है। मुझे लगता है कि सवाल पूछे जाने चाहिए और हर सरकार को जवाब भी देना चाहिए।





हुमा कुरैशी का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल





हुमा कुरैशी का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि आखिर में हुमा खेल गई। वहीं दूसरे ने लिखा कि इस धरती पर जीवित किसी भी इंसान के लिए भारत सबसे सुरक्षित है। वहीं एक और शख्स ने कहा कि हुमा जी ने सही जवाब दिया।





हाल ही में रिलीज हुई हुमा की फिल्म तरला







— ActressBuff???? (@actressbuff3) May 10, 2023





हुमा कुरैशी की फिल्म तरला हाल ही में रिलीज हुई है। ये फिल्म मशहूर शेफ तरला दलाल की बायोपिक है। इससे पहले हुमा की फिल्म डबल XL रिलीज हुई थी, लेकिन वो फ्लॉप हो गई थी।



Huma Qureshi हुमा कुरैशी Bollywood Discrimination against Muslims in Bollywood Huma Qureshi answer बॉलीवुड बॉलीवुड में मुस्लिमों के साथ भेदभाव हुमा कुरैशी का जवाब