Humare Barah Film Banned : अभिनेता अन्नू कपूर (Annu Kapoor) की फिल्म हमारे बारह की रिलीज से पहले सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार 13 जून को उस पर रोक लगा दी है। शुक्रवार को फिल्म की स्क्रीनिंग होनी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक हाईकोर्ट मामले का निपटारा नहीं कर देता है, तब तक फिल्म की रिलीज पर रोक रहेगी। वहीं फिल्म मेकर्स पर आरोप है कि उन्होंने इस फिल्म में इस्लामी रीति- रिवाज और मैरिड मुस्लिम महिलाओं का अपमान किया है।
फिल्म सर्टिफिकेशन के खिलाफ रिट याचिका
दरअसल, याचिकाकर्ता अजहर बाशा तंबोली ने हाईकोर्ट में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के खिलाफ रिट याचिका दाखिल की है। याचिका में फिल्म हमारे बारह को दिए गए सर्टिफिकेशन को रद्द करने और रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी।
कुरान की आयत-223 को किया मिसरीड
याचिकाकर्ता का आरोप है कि फिल्म का टीजर सिनेमेटोग्राफ एक्ट 1952 का उल्लंघन करता है। ये फिल्म इस्लामिक मान्यताओं और शादी शुदा मुस्लिम महिलाओं का अपमान करती है। अगर फिल्म को रिलीज किया गया तो यह संविधान के आर्टिकल 19(2) और आर्टिकल 25 का उल्लंघन होगा। याचिकाकर्ता का कहना है कि टीजर में कुरान की आयत-223 को मिसरीड किया गया और दिखाया गया कि मुस्लिम महिलाओं को समाज में कोई व्यक्तिगत अधिकार प्राप्त नहीं है। याचिका में यह भी तर्क दिया गया कि फिल्म की रिलीज से पहले इसमें सुधार के निर्देश दिए थे, लेकिन ट्रेलर में CBFC के सर्टिफिकेशन का कोई डिस्क्लेमर नहीं है।
फिल्म का टीजर आपत्तिजनक : SC
सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच ने सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि फिल्म का टीजर आपत्तिजनक है और उच्च न्यायालय इसकी स्क्रीनिंग पर रोक का आदेश दे चुका है, जो जारी रहेगा। हाईकोर्ट ने एक कमेटी गठित कर इसका रिव्यू करने का निर्देश दिया है। हालांकि कमेटी की तरफ से अभी कोई रिपोर्ट सब्मिट नहीं की गई है और उन्होंने इसके लिए समय मांगा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
हमारे बारह' फिल्म पर विवाद
हमारे बारह फिल्म बैन | 'हमारे बारह' फिल्म पर विवाद | Humare Barah film Controversy हमारे बारह' फिल्म पर विवाद