IAS नियाज की आमिर खान को खरी-खरी, बोले- मेरे हीरो सोनू सूद; गृहमंत्री की नसीहत

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
IAS नियाज की आमिर खान को खरी-खरी, बोले- मेरे हीरो सोनू सूद; गृहमंत्री की नसीहत

भोपाल. द कश्मीर फाइल्स पर बयान देने के बाद IAS नियाज खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नियाज खान को नसीहत दी है। मिश्रा ने कहा कि नियाज खान मर्यादा में रहे। इधर फिल्म पर लगातार बयानबाजी कर रहे नियाज खान ने अब एक्टर आमिर खान पर ट्वीट कर हमला बोला है। नियाज खान ने आमिर खान के 'द कश्मीर फाइल्स' देखने की सलाह पर लिखा कि मेरी अपनी पठान कम्युनिटी के बॉलीवुड सुपरस्टार सिर्फ स्क्रीन पर हीरो हैं, पर्सनल लाइफ में नहीं। इनके लिए पैसा ही सब कुछ है। मेरे हीरो सोनू सूद, नाना पाटेकर हैं। मुझे असली पठान हीरो पसंद हैं, फिल्म स्क्रीन के नकली हीरो नहीं। बहादुर बनो और सोनू सूद की तरह चैरिटी का काम करो।




— Niyaz Khan (@saifasa) March 23, 2022



नियाज ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि आमिर ने सभी को फिल्म देखने की सलाह दी है, लेकिन उन्होंने विवेक अग्निहोत्री से ब्राह्मणों (कश्मीरी) पर पैसा खर्च करने का अनुरोध नहीं किया। शायद वे खुद के करियर को लेकर डरे हुए हैं। पठान होते हुए भी हम उनकी आंखों में गहरा डर देख सकते हैं। जो पैसा आपने फिल्म दंगल से कमाया है, कृपया उसे ब्राह्मणों (कश्मीरी) पर खर्च करें, बहादुर बनो।




— Niyaz Khan (@saifasa) March 22, 2022



नियाज खान के ट्वीट पर गरमाई सियासत: नियाज खान के मुसलमानों की हत्या पर फिल्म बनाने की बात पर मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है। बीजेपी नेताओं ने उनपर निशाना साधा है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने IAS नियाज खान को नसीहत देते हुए कहा कि नियाज अधिकारियों की लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन कर रहे हैं। सरकार इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब तलब करेगी।




— TheSootr (@TheSootr) March 23, 2022


आमिर खान Sonu Sood आईएएस नियाज फाइल्स MP Amir Khan द कश्मीर फाइल्स IAS Niyaz Khan Niyaz Khan नरोत्तम मिश्रा The Kashmir Files Narottam Mishra नियाज खान गृहमंत्री Nana Patekar