रॉकी एंड रानी: सैफ के बेटे करेंगे एंट्री, फिल्म से जुड़ने की है खास वजह

author-image
एडिट
New Update
रॉकी एंड रानी: सैफ के बेटे करेंगे एंट्री, फिल्म से जुड़ने की है खास वजह

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री लेंगे। इब्राहिम, निर्माता करना जोहर की अपकमिंग फिल्म रॉकी एंड रानी से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म से जुड़ने का इब्राहिम का एक खास और अलग मकसद है।

बतौर अस्सिस्टेंट डायरेक्टर जुड़ेंगे फिल्म में 

बताया जा रहा है की इस फिल्म में इब्राहिम बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर जुड़ेंगे। वह फिल्म से सिर्फ इसीलिए जुड़ना चाह रहे हैं क्योंकि वो फिल्म मेकिंग सीखना चाहते हैं। हालांकि, इब्राहिम का बॉलीवुड में बतौर हीरो डेब्यू करने का अभी कोई प्लान नहीं है।

फिल्म में रणवीर-आलिया लीड रोल में 

फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल्स में हैं। जिनके किरदारों की झलक हाल ही में रिलीज की गयी एक वीडियो में देखने मिली है। इन दोनों के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन भी अहम किरदारों में दिखेंगे। 

ibrahim ali kha Saif Ali Khan Karan Johar The Sootr ibrahim as an assitant director film Rocky and Rani Alia bhatt ibrahim debut