मई में इस दिन होगा आईफा 2023 का आयोजन, अभिषेक- विक्की करेंगे होस्ट, ये सितारें अपनी परफॉर्मेंस से इवेंट में लगाएंगे चार चांद  

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मई में इस दिन होगा आईफा 2023 का आयोजन, अभिषेक- विक्की करेंगे होस्ट, ये सितारें अपनी परफॉर्मेंस से इवेंट में लगाएंगे चार चांद  

MUMBAI. भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े अवार्ड शो आईफा की डेट सामने आ गई है। इस तीन दिवसीय इवेंट की शुरुआत 25 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ होगी। पहले ये आईफा अवॉर्ड फरवरी में होने वाला था। हालांकि फिर इसकी डेट में कुछ बदलाव किया गया था। इस अवार्ड फंक्शन को यस आइलैंड, अबू धाबी में आयोजित किया जाने वाला है। इस इवेंट में कई सितारें अपनी शिरकत देंगे।  जानकारी के मुताबिक इस इवेंट को एक्टर अभिषेक बच्चनऔर विक्की कौशल होस्ट करते नजर आएंगे। 




View this post on Instagram

A post shared by IIFA Awards (@iifa)



अवॉर्ड फंक्शन को ये सेलेब्स करेंगे होस्ट



बता दें, पहले ये अवॉर्ड फंक्शन फरवरी में होने वाला था, लेकिन अब यह समारोह मई के महीने में आयोजित होगा। लेकिन बाद में 23वें आईफा पुरस्कार समारोह की डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। वहीं आईफा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में बताया गया है कि राजकुमार राव से शो को होस्ट किया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद आईफा ने की है। वहीं अवॉर्ड नाइट को अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल भी होस्ट करेंगे, जो 27 मई को आयोजित किया जाएगा। 




View this post on Instagram

A post shared by IIFA Awards (@iifa)



ये खबर भी पढ़िए....






ये भी फंक्शन में लगाएंगे चार चांद 



इवेंट के तीसरे दिन सलमान खान, नोरा फतेही, कृति सेनन, करण जौहर, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत सिंह स्टेज पर ठुमके लगाते नजर आएंगे। इसके अलावा जाहन्वी कपूर, सारा अली खान, कियारा आडवाणी भी अपनी डांस परफार्मेंस देकर फंक्शन में चार चांद लगाएंगे। वहीं आईफा को होस्ट करने को लेकर अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा- मैं यस आइलैंड, अबू धाबी में आईफा के 23वें एडिशन की मेजबानी करने के लिए उत्साहित हूं। आईफा मेरे लिए फैमिली की तरह है। मैं मनोरंजन करने, फैंस से मिलने और विश्व स्तर पर उनके साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं।




View this post on Instagram

A post shared by IIFA Awards (@iifa)





अभिषेक- विक्की करेंगे होस्ट मई में अवॉर्ड शो महीने होगा अवॉर्ड शो आईफा 2023 Bollywood News Abhishek- Vicky will host award show in May month will be award show बॉलीवुड न्यूज IIFA 2023