टीचर और स्टूडेंट की बॉन्डिंग को खास अंदाज में पेश करती हैं ये फिल्में, आज भी लोगों को आती हैं बहुत पसंद

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
टीचर और स्टूडेंट की बॉन्डिंग को खास अंदाज में पेश करती हैं ये फिल्में, आज भी लोगों को आती हैं बहुत पसंद

MUMBAI. देशभर में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे (Teachers Day 2022) सेलिब्रेट किया जाता है। ये रिश्ता सिर्फ स्कूल, कॉलेज, कोचिंग जैसी जगहों पर ही नहीं मिलता है। ये स्पेशल बॉन्ड कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी देखने को मिलता है। कुछ फिल्मों ने बहुत ही शानदार तरीके से इस रिश्ते को पेश किया गया है। रानी मुखर्जी (Rani Mukhrji), ऋतिक रोशन,आमिर खान (Aamir khan) समेत कुछ अन्य स्टार्स ने अपनी फिल्मों में टीचर का रोल प्ले किया है। जरूरी नहीं है कि हर फिल्म ने सिनेमाघरो में कमाल किया हो लेकिन गुरु-शिष्य के खूबसूरत रिश्ते को ये फिल्में बखूबी दिखाती हैं। 



आइए बात करते है कुछ ऐसी फिल्मों की जो गुरु-शिष्य के खास रिश्ते को बताती है।

 



तारे जमीन पर




सबसे पहले बात करेंगे आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर। इस फिल्म में एक्टर ने टीचर का अहम रोल प्ले किया है। ये फिल्म गुरु-शिष्य के  रिश्ते को बताती है। फिल्म ने दर्शकों के दिल को छू लिया था। 



tarre jameen pr



हिचकी




फिल्म 'हिचकी' 2018 में  रिलीज हुई थी। इसमें रानी मुखर्जी गुरु का किरदार निभाया था। ये फिल्म सिनेमाघरो में फ्लॉप हो गई थी। लेकिन मूवी की कहानी जबरदस्त थी। 



हिचकी



सुपर 30




फिल्म 'सुपर 30' 2019 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म एक ऐसे टीचर की कहानी है,जो अपने सपने के टूटने के बाद 30 गरीब बच्चों को चुनता है। उन्हें पढ़ाता है और वे सभी 'आई आई टी' एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हैं।



सुपर 30



स्टेनली का डिब्बा




इस फिल्म में टीचर और स्टूडेंट के बॉन्डिंग को खास अंदाज में पेश किया गया है। फिल्म की कहानी एक छोटे से बच्चे की है जिसके टिफिन पर उसके हिंदी टीचर की नजर हमेशा टिकी रहती है। फिल्म को अमोल गुप्ते ने डायरेक्ट किया है। 



स्टेनली का डिब्बा


films present the bonding of teacher and student in special way Teacher Day टीचर और स्टूडेंट के बॉन्डिंग को खास अंदाज में पेश करती है फिल्में शिक्षक दिवस