MUMBAI. एक्ट्रेस करीना कपूर ने तैमूर अली खान और इब्राहिम अली खान की एक प्यारी सी फोटो शेयर की है। फोटो में सैफ अली खान के दोनों बेटे इब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान नजर आ रहे हैं। ये फोटो लोगों का ध्यान खींच रही है। फोटो में 6 साल के तैमूर अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान की नकल कर अपने एब्स दिखा रहे है। तैमूर और इब्राहिम दुनिया के सामने अपने एब्स को फ्लॉन्ट कर रहे हैं।
दोनों भाईयों ने दिखाए एब्स
दरअसल करीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। फोटो में उनके सौतेले बेटे इब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान नजर आ रहे है। दोनों भाई मस्ती करते दिख रहे है। इब्राहिम अपनी टी-शर्ट को हाथों से उठाकर एब्स दिखा रहे हैं। वहीं तैमूर भी बड़े भाई की नकल करते हुए अपनी टी-शर्ट उठाकर एब्स दिखाने की कोशिश कर रहा हैं। फोटो शेयर कर करीना ने लिखा- भाई-बहन का दिन कल था या आज...या..रोज है? इग्गी और टिम टिम। फैंस दोनों की फोटो और बॉडिंग को खूब पसंद कर रहे है।
View this post on Instagram
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)
ये खबर भी पढ़िए....
इस लुक में आ रहे नजर दोनों
फोटो में इब्राहिम ग्रे कलर की टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस पहने हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, तैमूर येलो टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए हैं। बता दें, इब्राहिम सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे हैं। सैफ और अमृता सिंह के दो बच्चे है। इनके नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। वहीं अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने 2012 में करीना के साथ शादी की थी।