'मसीहा' पर कार्रवाई: सोनू सूद के दफ्तर पहुंची IT टीम, अकाउंट बुक में गड़बड़ी की जांच

author-image
एडिट
New Update
'मसीहा' पर कार्रवाई: सोनू सूद के दफ्तर पहुंची IT टीम, अकाउंट बुक में गड़बड़ी की जांच

नई दिल्‍ली. बुधवार को आयकर विभाग की टीम एक्टर सोनू सूद (Sonu sood) के मुंबई स्थित घर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, आईटी (Income Tax) की टीम ने अभिनेता के 6 परिसर पर भी कार्रवाई की है। हालांकि, आयकर विभाग की टीम ने इसे छापा नहीं बल्कि सर्वे बताया है। बताया जा रहा है कि यह टैक्‍स 'सर्वे' सोनू को दिल्‍ली सरकार की ओर से स्कूल स्‍टूडेंट्स के मेंटोरशिप प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद सामने आया है।

मेरा सियासत में आने का इरादा नहीं- सोनू सूद

कोरोना (Corona) महामारी के दौरान सोनू सूद मसीहा बनकर उभरे थे। उन्होंने बड़ी संख्‍या में घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की आर्थिक मदद की थी। इसके अलावा सोनू ने गुडवर्कर जॉब ऐप, स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी चलाए हैं। वे देश में 16 शहरों में ऑक्सीजन प्लांट भी लगवा रहे हैं। इसके साथ ही महामारी के दौरान उन्होंने कई लोगों को ऑक्सीजन बेड, रेमडिसिवर इंजेक्शन उपलब्ध कराए थे। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने उन्हें अपने मेंटोरशिप कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। इस दौरान सोनू सूद ने कहा था कि फिलहाल मेरा राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है।

कई प्रॉपर्टीज का सर्वे

आयकर विभाग की टीम सोनू सूद की कई प्रॉपर्टीज का सर्वे कर रही है। बताया जा रहा है कि सोनू सूद के ऑफिस समेत उनकी छह प्रॉपर्टी पर आयकर विभाग की टीम सर्वे कर रही है। हालांकि, अभी तक एक्टर और आयकर विभाग की ओर से कई बयान नहीं आया है।

Income tax Sonu Sood आयकर विभाग का सर्वे सोनू सूद पर कार्रवाई it action on actor sonu sood आयकर का छापा आयकर विभाग की कार्रवाई The Sootr