/sootr/media/media_files/ieLRwCqC52l7C25f43UQ.jpg)
सुपरस्टार कमल हासन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म इंडियन 2 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक इसमें उन्होंने एक बार फिर सेनापति का किरदार निभाया है। इसी के साथ फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले हैं।
साथ ही सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि इंडियन 2 में कोई स्टोरी ही नहीं है। हालांकि इतनी आलोचना के बाद भी कमल हासन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है।
पहले दिन हुई इतनी कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कमल हासन की इंडियन 2 ने पहले दिन टोटल 25.6 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। आपको बता दें कि मूवी की सबसे ज्यादा कमाई 16.5 करोड़ तेलुगु भाषा में हुई है। वहीं, हिंदी वर्जन ने सिर्फ 1.2 करोड़ का बिजनेस किया है। तमिल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.9 करोड़ की कमाई की है।
इतने साल के बाद आया सीक्वल
जानकारी के मुताबिक इंडियन 2 साल 1996 में रिलीज हुई कमल हासन की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म इंडियन का सीक्वल है। इस फिल्म का सीक्वल 28 साल के बाद डायरेक्टर शंकर और कमल हासन लेकर आए हैं। इस मूवी में साउथ स्टार सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, एसजे सूर्या, बॉबी सिम्हा और गुलशन ग्रोवर जैसे सितारों ने काम किया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक