मनोरंजन डेस्क. 11 से 13 अगस्त का वीकेंड भारतीय सिनेमा के लिए सबसे ऐतिहासिक रहा। ऐसा कभी पिछले 100 सालों में नहीं हुआ। चार फिल्म गदर-2, OMG-2, जेलर और भोला शंकर ने मिलकर 400 करोड़ का कलेक्शन किया है। पहली बार एक वीकेंड में दो करोड़ 10 लाख दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचे। गदर-2, OMG-2 हिंदी फिल्में हैं, वहीं रजनीकांत की जेलर तमिल और चिरंजीवी की भोलाशंकर तेलुगु फिल्म है।
14 अगस्त को जारी किया बयान
सोमवार 14 अगस्त को प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी कर ये कन्फर्म किया कि पिछले 100 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ। एक वीकेंड में दो करोड़ से ज्यादा दर्शकों के थिएटर पहुंचने का रिकॉर्ड भी 10 साल बाद बना है। बीते रविवार 13 अगस्त हिंदी सिनेमा के लिए अब तक का सबसे कमाऊ संडे साबित हुआ है। गदर-2, OMG-2 और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने मिलकर 72 करोड़ का कलेक्शन किया है।
हिंदी फिल्म ने रविवार को कमाए 72 करोड़
थिएटर में प्रदर्शित हो रहीं बॉलीवुड की तीनों फिल्मों गदर 2 ,OMG-2,रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने रिकॉर्ड-तोड़ कमाई की है। सिर्फ संडे को ही इन तीनों फिल्मों ने मिलकर 72.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसमें गदर 2 ने 52 करोड़, OMG 2ने 17.55 करोड़ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ने 3.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही यह दिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सिंगल डे भी बन गया है।
OMG-2 का टोटल कलेक्शन 43 करोड़
अक्षय कुमार स्टार मूवी OMG-2 की कमाई में भी भारी इजाफा हुआ। फिल्म ने बीते रविवार 13 अगस्त को 17.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 43 करोड़ रहा।
जेलर का कलेक्शन 146 करोड़, भोला शंकर ने कमाए 20 करोड़
रजनीकांत की फिल्म जेलर भी भारत में 150 करोड़ का कलेक्शन पूरा करने वाली है। sacnilk.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक रविवार 14 अगस्त को फिल्म ने देश में लगभग 38 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तमिल फिल्म को हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में डब किया गया है। सभी भाषाओं को मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 146.4 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म भोला शंकर ने फर्स्ट वीकेंड पर 20 करोड़ रुपए कलेक्ट किए है।